विशेष विमान से सिलीगुड़ी पहुंची केंद्रीय टीम

-उत्तर बंगाल में कोरोना मामले पर नजर -राशन वितरण प्रणाली की भी होगी निगरानी -आज से तीन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 07:34 PM (IST)
विशेष विमान से सिलीगुड़ी पहुंची केंद्रीय टीम
विशेष विमान से सिलीगुड़ी पहुंची केंद्रीय टीम

-उत्तर बंगाल में कोरोना मामले पर नजर

-राशन वितरण प्रणाली की भी होगी निगरानी

-आज से तीन जिलों का शुरू होगा दौरा

-एसएसबी में जमेया डेरा,जिला प्रशासन को खबर नहीं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति का जाएजा लेने के लिए पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम सिलीगुड़ी पहुंची है। यह टीम पूरे उत्तर बंगाल में कोरोना की स्थिति का जाएजा लेगी। कोरोना वायरस के आतंक के बीच चल रहे लॉकडाउन नियमों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भाजपा लगा रही थी। लोगों तक केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली खाद्यान्न सामग्री भी नहीं पहुंचने की शिकायत प्रधानमंत्री से की गई। इस मामले में व्यापक घोटाला किये जाने की शिकायत प्रधानमंत्री, राज्यपाल और गृह मंत्रालय से की गई थी। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मनमानी करने का भी आरोप लगाया गया था।

इसी परिपेक्ष्य में केंद्र की ओर से पाच सदस्यीय टीम सोमवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से बागडोगरा पहुंची। वहां से नेपाल और भूटान सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी की कड़ी सुरक्षा में टीम के सदस्य एसएसबी गेस्ट हाउस रानीडांगा पहुंचे। इस टीम का नेतृत्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव विनित जोशी कर रहे हैं। जबकि पीएचई की प्रो शिवानी दत्ता,एनडीएमए के सलाहकार ब्रिगेडियर अजय गंगवार,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक धर्मेश मकवाना तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रायल के डिप्टी सचिव एनबी मनी इस टीम के अन्य सदस्य हैं। यह टीम कल मंगलवार से दार्जिलिंग,कलिंम्पोंग के अलावा जलपाईगुड़ी जिले का भी दौरा करेगी। दार्जिलिंग के भाजपा सासद राजू बिष्ट ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि टीम वहा पहुंच गयी है। टीम इस बात को सुनिश्चित करेगी कि अंतरराष्ट्रीय मानक और केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार कोरोना महामारी से निपटने का कार्य हो। स्वास्थ सेवाओ की क्या स्थिति है, सही प्रकार से जाच हो रही है कि नहीं,इस पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही यह टीम राशन वितरण मामले को भी देखेगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों मेरे द्वारा लगातार स्वास्थ्य मंत्री,खाद्य आपूर्ति मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री तथा प्रधानमंत्री से इन मामलों की लिखित शिकायत की जा रही थी। संकट की घड़ी में राज्य सरकार द्वारा की जा रही राजनीति से भी पर्दा उठ जाएगा। जनता में सही जानकारी मिल पाए,यह कोशिश भी केंद्र सरकार कर रही है। दूसरी ओर जिला प्रशासन को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। सिलीगुड़ी के एसडीओ सुमंत सहाय ने बताया कि केंद्र से किसी टीम के आने की सूचना उनको अभी तक नहीं दी गई है। दूसरी ओर एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय टीम ने उनसे रहने के लिए स्थान देने का आग्रह किया था। उन्हें गेस्ट हाउस मुहैया करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी