केंद्रीय बलों ने शहर में जमाया डेरा

-चुनाव ड्यूटी के लिए दो कंपनियां पहुंची -तीन और कंपनियों का आगमन एक से दो दिनों में -

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:05 PM (IST)
केंद्रीय बलों ने शहर में जमाया डेरा
केंद्रीय बलों ने शहर में जमाया डेरा

-चुनाव ड्यूटी के लिए दो कंपनियां पहुंची

-तीन और कंपनियों का आगमन एक से दो दिनों में

-आज से विभिन्न स्थानों पर शुरू होगा फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए राज्य में विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों का आगमन शुरू हो गया है। सिलीगुड़ी में भी केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो कंपनियां पहुंच चुकी है। इन्होंने शहर में एसएफ रोड स्थित हिंदी हाई स्कूल में अपना डेरा जमा लिया है। चुनाव की घोषणा शुक्रवार को ही हो चुकी है। सिलीगुडऱी सहित पूरे दार्जिलिंग जिले में 17 अप्रैल को मतदान होना है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारर केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों की और दो से तीन कंपनिया अगले एक से दो दिनों में सिलीगुड़ी पहुंचने वाली है। कल रविवार से ही शहर में विभिन्न स्थानों पर इनका फ्लैग मार्च शुरू हो जाएगा। माटीगाड़ा, सिलीगुड़ी तथा भक्ति नगर थाना इलाके में इनके फ्लैग मार्च करने की सूचना मिल रही है। जबकि एक कंपनी को सिलीगुड़ी के निकट स्थित विधान नगर भेजा गया। केंद्रीय बलों के रहने की व्यवस्था सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल में की गई है। इनके यहां पहुंचते ही शनिवार शाम को वहां गहमा-गहमी लगी रही। पुलिस तथा प्रशासन के कई आला अधिकारी जाएजा लेने के लिए हिदी हाई स्कूल पहुंचे। माटीगाड़ा और भक्तिनगर थाना इलाके के लिए दो कंपनी

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चुनाव ड्यूटी के लिए एसएसबी के जवान पहुंचे हैं। सिक्किम से एसएसबी 72 बटालियन के जवानों को यहा भेजा गया है। एक कंपनी सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च करेगी तो एक अन्य कंपनी विधान नगर इलाके में विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च करेगी। जबकि माटीगाड़ा तथा भक्ति नगर थाना इलाके में फ्लैग मार्च कल से शुरू नहीं होगा। अगले अगले 1 से 2 दिनों में केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों की दो और कंपनिया पहुंचेगी। इनमें से एक कंपनी की तैनाती भक्ति नगर थाना इलाके में की जाएगी तो एक अन्य कंपनी की तैनाती माटीगाड़ा थाना इलाके में की जाएगी। दाíजलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों के लिए भी केंद्रीय बलों के आने की सूचना मिल रही है। प्रशासनिक सूत्रों ने कहा है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारिया की जा रही है। कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी