तीसरी ऑख से सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगी पुलिस

-एनजेपी थाना क्षेत्र के 21 महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गये 63 सीसीटीवी -भक्तिनगर समेत अन्य थानों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:15 PM (IST)
तीसरी ऑख से सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगी पुलिस
तीसरी ऑख से सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगी पुलिस

-एनजेपी थाना क्षेत्र के 21 महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गये 63 सीसीटीवी

-भक्तिनगर समेत अन्य थानों में भी लगाने की है तैयारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर का महत्वपूर्ण स्थान न्यू जलपाईगुड़ी थाना। यहां आए दिन अपराध समेत कई प्रकार की राजनीतिक हिंसाओं का केंद्र बना रहता है। सोमवार को सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त डीपी सिंह ने यहां सीसीटीवी कंट्रोल रुम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर डीसीपी मुख्यालय जय टुडू समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस पूरे थाना क्षेत्र में अब पुलिस अब तीसरी ऑख की मदद से सभी प्रकार के गतिविधियों पर नजर रखने का काम करेगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि एनजेपी के सभी महत्वपूर्ण 21क्षेत्रों में 63 सीसीटीवी लगाए गये है। इसका कंट्रोल थाना में बनाए गये कंट्रोल रुम के माध्यम से लगातार रखी जाएगी। इसी प्रकार की कवायद भक्तिनगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगायी जाएगी। इसके सिर्फ अपराध पर ही बल्कि किसी प्रकार के विवाद या एकत्र भीड़, यातायात नियंत्रण के साथ अन्य प्रकार की घटनाओं में बतौर सबूत एकत्र किया जा सकता है। इस सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस यहां बैठे देख सकती है कि किस जगह क्या गतिविधियां हो रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इसमें ज्यादा पैसे का खर्च नहीं आता है। इसे पूरा करने में लगभग 14 लाख रुपये का खर्च आया है। किसी भी स्थिति में पुलिस थाने में बैठकर भी किसी भी क्षेत्र पर अपनी पैनी नजर बनाए रख सकती है। कोई संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पेट्रोलिंग वैन के माध्यम से तुरंत वहां पुलिस उसपर अंकुश लगा सकती है। उन्होंने कहा कि इसका रख रखाव यहां के पुलिस अधिकारियों के जिम्मे है। इसका वे जिस प्रकार संरक्षण और देखरेख करेंगे उससे उन्हें ही उसका लाभ मिलेगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह क्षेत्र यात्रियों के साथ बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र है। आइओसी व एफसीआई के गोदाम के साथ कई और महत्वपूर्ण कार्यालय यहां काम स्थापित है।

chat bot
आपका साथी