सीबीएसई 10वीं बोर्ड में सिलीगुड़ी का बेहतर प्रदर्शन

परीक्षा परिणाम -शहर व आसपास के विद्यालयों एवं विद्यार्थियों ने पाई कामयाबी -इस वर्ष कोई मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:38 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं बोर्ड में सिलीगुड़ी का बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं बोर्ड में सिलीगुड़ी का बेहतर प्रदर्शन

परीक्षा परिणाम

-शहर व आसपास के विद्यालयों एवं विद्यार्थियों ने पाई कामयाबी

-इस वर्ष कोई मेधा सूची अथवा मेधा प्रमाण पत्र जारी नहीं जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से मंगलवार को वर्ष 2021 के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। विद्यार्थियों की पिछली कक्षा, आंतरिक मूल्यांकन एवं 10वीं के प्री-बोर्ड तक के प्रदर्शन को आधार बना कर उनका 10वीं का रिजल्ट तैयार कर प्रकाशित किया गया। इसके तहत सीबीएसई 10वीं के 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष बोर्ड ने कोई मेधा सूची अथवा मेधा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। कहा गया है कि अभी भी कुछ विद्यार्थियों का परिणाम प्रक्रिया में है। इधर, सीबीएसई 10वीं बोर्ड के सिलीगुड़ी व आसपास के स्कूलों के रिजल्ट भी बेहतर हुए हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) के भी 411 में से 411 यानी शत प्रतिशत विद्यार्थी सीबीएसई 10वीं बोर्ड में उत्तीर्ण हुए हैं। अवनीश सतपथी ने 98.4 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्कूल में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। वहीं, यश ए. पारिक (97.2 प्रतिशत) व मयंक रावत (96.8 प्रतिशत) ने क्रमश: स्कूल में सर्वश्रेष्ठ द्वितीय व तृतीय स्थान पाया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) की प्राचार्या अनीषा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व आगे और भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड में जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) के भी 192 में से 192, शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अद्या पांडेय ने 98.2 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्कूल में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। वहीं, जी. लक्ष्मी प्रिया (97.4 प्रतिशत) व तनीषा अग्रवाल (96.6 प्रतिशत) ने क्रमश: स्कूल में सर्वश्रेष्ठ द्वितीय व तृतीय स्थान पाया है। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) की प्राचार्या सोनिका शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व आगे और भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। डी.ए.वी. स्कूल (सिलीगुड़ी) के भी शत प्रतिशत विद्यार्थी इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड में उत्तीर्ण हुए हैं। कृतिका सिंह ने 96.2 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्कूल में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया है। वहीं, पृथ्वीराज भौमिक (96 प्रतिशत) ने द्वितीय और आरती कुमारी गिरि व अर्कदीप राय (95.6 प्रतिशत) ने संयुक्त रूप में स्कूल में सर्वश्रेष्ठ तृतीय प्राप्त किया है। डी.ए.वी. स्कूल (सिलीगुड़ी) की प्राचार्या तापसी पाल बणिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व आगे और भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। मोदी पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) के भी 55 में से 55 यानी शत प्रतिशत विद्यार्थी सीबीएसई 10वीं बोर्ड में उत्तीर्ण हुए हैं। अनुश्रिया छेत्री व दृष्टि दुधेरिया ने 96 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ संयुक्त रूप में स्कूल में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया है। मोदी पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) के प्राचार्य डॉ. जयंत पाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व आगे और भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। सिलीगुड़ी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भी शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पूनम राय ने 93 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्कूल में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। वहीं, सुहाना गुप्ता व सचिन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप में 92.4 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्कूल में सर्वश्रेष्ठ द्वितीय व रोशनी गुप्ता ने 91.4 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्कूल में सर्वश्रेष्ठ तृतीय स्थान पाया है। सिलीगुड़ी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व आगे और भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी