अब अगले महीने से ही खुलेंगे सीबीएसई स्कूल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल के सीबीएसई स्कूल अब अगले अक्टूबर मही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:12 AM (IST)
अब अगले महीने से ही खुलेंगे सीबीएसई स्कूल
अब अगले महीने से ही खुलेंगे सीबीएसई स्कूल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल के सीबीएसई स्कूल अब अगले अक्टूबर महीने से ही खुलेंगे। यहा सीबीएसई स्कूलों के संयुक्त मंच नॉर्थ बंगाल सहोदय स्कूल कंपलेक्स (एनबीएसएससी) की शनिवार शाम हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बारे में एनबीएसएससी अध्यक्ष डॉ एस एस अग्रवाल ने बताया कि हमारे सदस्य स्कूलों के बीच हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने आगामी 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने को कहा है। उसी के मद्देनजर इस महीने स्कूल खुलने की संभावना नहीं है। अगले एक व दो अक्टूबर को हम लोग पुन? बैठक कर वस्तुस्थिति की समीक्षा करेंगे। तब तक राज्य सरकार का इस बाबत कैसा क्या दिशा-निर्देश आता है उसके अनुसार ही आगे का कदम उठाया जाएगा। इधर, जो केंद्र सरकार के अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश अनुसार 21 सितंबर से स्कूलों को खोले जा सकने की बात है तो उसके मद्देनजर कई सदस्य स्कूल उक्त तिथि से स्कूलों ने पूरक कक्षाएं व अर्द्ध वाíषक परीक्षा आयोजित करवाने की बात कही थी लेकिन फिलहाल उसे भी स्थगित कर दिया गया है। यदि किसी भी सदस्य स्कूल को सितंबर महीने में परीक्षा आयोजित करनी है तो वह ऑनलाईन माध्यम से ही परीक्षा या पूरक कक्षाएं आयोजित करनी होंगी। अगले अक्टूबर महीने में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार ही कोई कदम उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी