केंद्रीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित 12 वीं का परीक्षा परिणाम बीते शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:13 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
केंद्रीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित 12 वीं का परीक्षा परिणाम बीते शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें पूरे देश की तरह सिलीगुड़ी व आस-पास के सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों का भी परिणाम काफी अच्छा रहा। केंद्रीय विद्यालय बेंगडूबी तथा सुकना का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसको लेकर विद्यालयों में काफी खुशी का माहौल है।

केंद्रीय विद्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2020-21 सत्र का परीक्षाफल में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। बताया गया कि पिछले तीन वर्षो के परीक्षाफल पर दृष्टि डालने पर मालूम चला कि विद्यालय के प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार हुआ है। वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम के अनुरूप ही इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस वर्ष विज्ञान संकाय की छात्रा तनीशा सिन्हा ने 96.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं शहीन नशरीन 96 प्रतिशत तथा सायन घोष ने 95.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। कला संकाय से आकांक्षा राजपूत 94.6 प्रतिशत, अविनाश कौर 94.4 प्रतिशत तथा श्रद्धा गुरूंग 94.2 प्रतिशत अंक के साथ अपने संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह से वाणिज्य संकाय में अनूप प्रधान 92.8 प्रतिशत, कृष्णा शर्मा, 91.8 प्रतिशत तथा अमित रावत 91.8 प्रतिशत अंक के साथ अपने संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इसी तरह से केंद्रीय विद्यालय सुकना का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के विज्ञान संकाय की छात्रा खुशी गुप्ता 94.8 प्रतिशत तथा कैमिला बनर्जी 94.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल की। वहीं कला संकाय की ज्योति कुमारी 94.4 प्रतिशत तथा रितू कुमारी 94 प्रतिशत अंक के साथ अपने संकाय में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कीद्ध विद्यालय के प्राचार्य डॉ गया रविदास ने बताया कि विद्यालय में 12 वीं कक्षा में कुल 67 विद्यार्थी थे, जिनमें सभी सफल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी