भारत-बांग्लादेश सीमा से मवेशी, फेंसिडिल गाँजा व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त, दो बंग्लादेशी तस्करों को बीएसएफ ने हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 137 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट चकगोपाल के जवानों ने बीते मंगलवार को एक बांग्लादेशी तस्कर को 20000 बांग्ला टका के साथ उस समय हिरासत में ले लिया

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:56 PM (IST)
भारत-बांग्लादेश सीमा से मवेशी, फेंसिडिल गाँजा व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त, दो बंग्लादेशी तस्करों को बीएसएफ ने हिरासत में लिया
भारत-बांग्लादेश सीमा से मवेशी, फेंसिडिल गाँजा व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 137 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट चकगोपाल के जवानों ने बीते मंगलवार को एक बांग्लादेशी तस्कर को 20,000 बांग्ला टका के साथ उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह गैर कानुनी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था । पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर की पहचान अनिल चंद्र दास निवासी गांव-दुलुयाबारी, पुलिस चैकी-मांडा, जिला-नवगांव (बांग्लादेश) के रूप में की गई है ।

इसी क्रम में बीते मंगलवार को ही पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 61 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट नार्थ आगरा के जवानों ने 01 बांग्लादेशी तस्कर को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल किए। बताया गया कि उक्त तस्कर वह अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था । पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर की पहचान मोहम्मद सहिदुल हुसैन पुत्र मोहम्मद रूकू मोल्ला, निवासी गांव-कांडापारा, पुलिस स्टेशन-अराइहाजार, जिला-नारायणगंज (बांग्लादेश) के रूप में की गई ।

उपरोक्त के अलावा, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में दिनांक 12 एवं 13 अक्टूबर 2021 को, विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाकर 08 मवेशी, 236 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप, 08 किलोग्राम गांजा तथा अन्य विविध सामग्री जब्त की। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत 2,37,846 रुपये आंकी गईहै। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फ्रंटियर के आईजी रवि गांधी के नेतृत्व में बीएसएफ के जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में पूरी तरह से चौकशी बरत रहे हैं, ताकि दुर्गा पूजा के मौके पर सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत किसी तरह की अवैध अवैध गतिविधियां संचालित ना होने पाए बीएसएफ जवानों के चौकशी की ही देन है कि तस्कर तथा असामाजिक तत्व अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं

chat bot
आपका साथी