शटर बंद और अंदर मौज मस्ती के साथ लाखों का खेल

-शहर में लगातार फैल रहा है अवैध कैसीनो का जाल - एसओजी की छापेमारी के बाद हुआ भंडाफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:09 PM (IST)
शटर बंद और अंदर मौज मस्ती के साथ लाखों का खेल
शटर बंद और अंदर मौज मस्ती के साथ लाखों का खेल

-शहर में लगातार फैल रहा है अवैध कैसीनो का जाल

- एसओजी की छापेमारी के बाद हुआ भंडाफोड़

-महिला समेत पांचों आरोपितों को मिली जमानत जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दो वर्ष पहले पुलिस ने ही नकारा था। अब उसी पुलिस ने सिलीगुड़ी के होटलों में चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी (ईस्ट) के नेतृत्व में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एजओसी) और भक्ति नगर थाना पुलिस ने शहर के सेवक रोड स्थित पीसी मित्तल बस टर्मिनस के विपरीत स्थित होटल टूरिस्ट इन में अभियान चलाया। मौके से पुलिस ने एक महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आपदा प्रबंधन एक्ट की धज्जियां उड़ाकर जुआ खेलने के आरोप में सभी आरोपितों को सोमवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपितों की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। दरअसल लाकडाउन के समय होटल का बाहर से शटर बंद कर अंदर में लाखों रुपये का खेल चल रहा था।

जुआ खेलते धराए आरोपितों के नाम शेखर अग्रवाल, आशीष मुखिया, सागर कुमार, वेद प्रकाश और महिला का नाम मुन्ना सुन्दास बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने ताश के कई बंडल के साथ एक सौ पोकर के सिक्के, एक रजिस्टर, मॉनिटर और पेन ड्राइव समेत एक डिवीडी प्लेयर जब्त किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो होटल में पोकर गेम जारी था। लेकिन पुलिस को मौके से नगद रुपया नहीं मिला। आरोपितों को गैंबलिंग एक्ट और कोरोना की वजह से जारी लाकडाउन में आपदा प्रबंधन एक्ट के नियमों की अवहेलना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यहां बताते चलें कि सेवक रोड को सिलीगुड़ी शहर का हार्ट माना जाता है। सेवक रोड इलाके में एक से एक होटल, रेस्टोरेंट, पब और बार स्थित हैं। अधिकांश होटल, पब और बार में अवैध गतिविधि धड़ल्ले से जारी है। सेवक रोड के अधिकांश होटलों,पब और बार में अवैध रुप से कैसीनो भी चलाया जा रहा है।

सिर्फ होटल टूरिस्ट इन ही नहीं, बल्कि पीसी मित्तल बस टर्मिनस परिसर में स्थित कई रेस्टो-बार व पब में, सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट भवन के ठीक विपरीत स्थित एक होटल, उसके पास एक कमर्शियल भवन के तीन मंजिल पर स्थित शानदार रेस्टोरेंट, विशाल सिनेमा हाल के बगल में स्थित एक होटल में, सेवक रोड स्थित कॉसमॉस मॉल के बिल्डंग में स्थित पब-बार, इसके विपरीत स्थित प्लैनेट मॉल में स्थित कई पब और बार में अवैध कैसीनो के साथ नशा और देह-व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है। कोरोना की वजह से जारी लाकडाउन की वजह से अधिकांश होटल और रेस्टो-बार का शटर बाहर से तो डाउन है, लेकिन अंदर से चौबीस घंटों के लिए खुला हुआ है।

सूत्रों की माने तो शहर में रहने वाले धाकड़ व्यापारिक परिवार के सदस्यों का जन्म-दिन से लेकर वैवाहिक वर्षगांठ शटर-बंद होटल, रेस्टो-बार और पब में ही मनाया जा रहा है। बल्कि मल्लागुड़ी स्थित शहर के सबसे आलीशान व पांच सितारा होटल में बीते सप्ताह भर से लगातार पार्टी आयोजित हो रही है। सभी पार्टी में डेढ़ से दो सौ लोग जमा भी हो रहे हैं। बल्कि इस बात से पुलिस भी अनभिज्ञ नहीं है। अभी हाल में ही प्लैनेट मॉल के एक शटर बंद रेस्टोरेंट में मौज-मस्ती करते भक्ति नगर थाना पुलिस ने ही पांच युवती समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। कानून की खामियों के सहारे अवैध धंधा

बीते रविवार की रात होटल टूरिस्ट इन में पुलिस अभियान के दौरान जो प्रमाण मिले हैं उससे साफ जाहिर है कि होटल में कैसीनो का धंधा काफी समय से चल रहा है। कसीनो के जैसा ही टेबल-कुर्सी, पोकर के सिक्के, ताश के पत्ते, रजिस्टर, कैल्कुलेटर, डीवीडी आदि सजा हुआ था। बल्कि खिलाड़ियों की मौज-मस्ती के लिए शराब की भी व्यवस्था थी। कहते हैं न लोहा को लोहा ही काटता है। ठीक उसी तरह कानून की खामियों का ही फायदा उठाकर सिलीगुड़ी शहर में अवैध कैसीनो और उसके सहारे नशा व देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से जारी है। वैसे तो पश्चिम बंगाल में कैसीनो गैर-कानूनी है। लेकिन कानूनी जानकार और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बिना किसी आर्थिक लाभ व दांव के स्कील बढ़ाने के लिए राज्य में पोकर खेलने की अनुमति है। कानून की इस खामी का सहारा लेकर शहर में अवैध कैसीनो कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहे हैं। पोकर कैसीनो में खेला जाने वाला सबसे प्रिय खेल है। इसी की आड़ में नशा और देह-व्यापार का धंधा भी काफी फल-फूल रहा है। दो साल पहले दैनिक जागरण ने किया था खुलासा

कैसीनो का धंधा शहर में नया नहीं है। बल्कि वर्ष 2019 में दैनिक जागरण ने सेवक रोड स्थित कई होटल, पब और बार में अवैध रुप से चलाए जा रहे कैसीनो के कारोबार को उजागर किया था। आंखो के सामने सारा खेल होने के बाद भी सिलीगुड़ी पुलिस ने तत्काल कोई कार्यवाई नहीं की। लेकिन दो वर्ष बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ही सेवक रोड स्थित होटल टूरिस्ट इन में अवैध रुप से चलाए जा रहे कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) जय टुडू ने बताया कि गैंबलिंग और डिजास्टर मैनेजमेंट के नियमों की अवहेलना करने के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपितों को सोमवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शहर में किसी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी