चोरी की कार जब्त,दो गिरफ्तार

-उत्तर प्रदेश और मणिपुर से जुड़ा मामले का तार -रिमांड पर पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का होगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:46 PM (IST)
चोरी की कार जब्त,दो गिरफ्तार
चोरी की कार जब्त,दो गिरफ्तार

-उत्तर प्रदेश और मणिपुर से जुड़ा मामले का तार

-रिमांड पर पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का होगा खुलासा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश से चोरी कर मणिपुर ले जाते वक्त एक कार को जब्त किया है। कार में सवार मणिपुर के दो युवक भी पकड़े गए हैं। इनका नाम एम एल सिंह तथा डीडी सिंह है। पुलिस वाहन चोरी मामले में जलपाईगुड़ी कोर्ट के माध्यम से दोनों को रिमाड पर लेगी। घटना के संबंध में डीसीपी जय टुडू ने बताया कि मंगलवार भोर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस गश्ती के दौरान फूलबाड़ी के निकट यूपी 70 एफजे 7961 नंबर की कार को संदेहजनक स्थिति में देखा। उसे रोककर पूछताछ करने पर बताया कि वे उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं और मणिपुर जाएंगे। जब वाहन के संबंध में कागजात की माग की गई तो वे आनाकानी करने लगे। जो कागजात दिखाए जा रहे थे उससे वाहन का कोई तालमेल नहीं बैठ रहा था। आखिरकार पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस कार को भी थाने लेकर आई। थाने में कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है और उसे मणिपुर ले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि रिमाड पर लेकर गहन पूछताछ में वाहन चोरी रैकेट का बड़ा नेटवर्क सामने आएगा।

उत्तर बंगाल में सक्रिय है गिरोह

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से वाहन चुरा कर उसे पूर्वोत्तर के राज्यों में खपाने वाला गिरोह उत्तर बंगाल में काफी सक्रिय है। ये लोग चोरी की गाड़ी के फर्जी कागजात तैयार करवाते हैं और उंचे दाम पर बेच देते हैं। इसके पहले भी माटीगाड़ा और भक्तिनगर थाने की पुलिस ने कई ट्रकों को जब्त किया था। इन ट्रकों को भी उत्तर प्रदेश और पंजाब से चुराकर यहा लाया गया था।

chat bot
आपका साथी