दाíजलिंग जिले में 18 कंटेनमेंट जोन चिन्हित

-कोरोना से टिपटने के होंगे सारे इंतजाम -अन्य हॉट स्पॉट की भी हो रही है पहचान जागरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:51 PM (IST)
दाíजलिंग जिले में 18 कंटेनमेंट जोन चिन्हित
दाíजलिंग जिले में 18 कंटेनमेंट जोन चिन्हित

-कोरोना से टिपटने के होंगे सारे इंतजाम

-अन्य हॉट स्पॉट की भी हो रही है पहचान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के आदेश के आलोक में दाíजलिंग जिला प्रशासन ने यहा भी कंटेनमेंट उपाय अपनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत फिलहाल जिले में 18 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं। दाíजलिंग के जिलाधिकारी एस. पोन्नमबलम ने यह जानकारी दी है। सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 45 नंबर वार्ड के प्रधान नगर अंतर्गत बाघाजतिन कॉलोनी की आठ नंबर गली और 46 नंबर वार्ड में चंपासारी के विद्या नगर कॉलोनी में गुप्ता स्टोर के 100 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही माटीगाड़ा प्रखंड में माटीगाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत कवाखाली और दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत तुंबाजोत एवं अठारोखाई इलाके में कदमतला दुर्गा मंदिर, विधान पल्ली व नारायण पल्ली और एनबीयू एक नंबर गेट के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा मिरिक, दाíजलिंग पुल बाजा, रंगली-रंगलियोट, जोरबंग्लो, सुखियापोखरी और कíसयाग इलाके में भी कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। अन्य हॉट स्पॉट की भी पहचान की जा रही है।

इस बाबत बताया गया है कि छोटे-छोटे स्तर पर ही हॉट स्पॉट चिन्हित कर कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की महामारी रोकने हेतु ही यह कंटेनमेंट पॉलिसी अपनाई जा रही है। जिला स्तर पर कोविड-19 का डाटा तैयार कर आवश्यक कदम उठाते हुए रोकथाम करने हेतु ही स्थानीय स्तर पर अधिक मामलों वाले क्षेत्रों में कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया जा रहा है। इन कंटेनमेंट जोन में रोकथाम के विशेष उपाय अपनाए जाएंगे। सुरक्षित शारीरिक दूरी और कोरोना महामारी रोकथाम संबंधित आचरण-व्यवहार को सुनिश्चित किया जाएगा। जल्द से जल्द संभावित रोगियों की पहचान, जाच व उनके बेहतर चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर नियमित रूप में मॉनिटरिंग की जाएगी और सभी साझीदारों को लेकर बैठक कर विचार-विमर्श द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी