करफेक्टर में जल्द ही खुलेगा कैंसर अस्पताल

--एचसीएम ने करफेक्टर में बैठक की अध्यक्षता की नामची (आईपीआर) जोरेथाग की अपनी अनूठी विश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:58 PM (IST)
करफेक्टर में जल्द ही खुलेगा कैंसर अस्पताल
करफेक्टर में जल्द ही खुलेगा कैंसर अस्पताल

--एचसीएम ने करफेक्टर में बैठक की अध्यक्षता की

नामची (आईपीआर): जोरेथाग की अपनी अनूठी विशेषता है। करफेक्टर में जल्द ही कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उन्होंने एसआईआरडी एंड पीआर, करफेक्टर के सम्मेलन हॉल में आगामी माघे संक्त्राति मेला, 2022 के संबंध में दक्षिण जिले के अधिकारियों, जोरेथाग के स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता सीएम ने की। बैठक में कैबिनेट मंत्री समदुप लेप्चा ,बी.एस.पंथ, कर्मा लोदे, विधायक, अध्यक्ष, सलाहकार, एनजेएनपी के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जोरेथाग में व्यापक रूप से जनता के लाभ के लिए तैयार की गई विकास और अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जोरेथाग की अपनी अनूठी विशेषता है और कहा कि करफेक्टर में जल्द ही एक कैंसर अस्पताल स्थापित किया जाएगा जिससे राज्य के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। क्योंकि इस अस्पताल में बेहतरीन चिकित्सा दिमाग के साथ उन्नत स्वास्थ्य प्रणाली शामिल होगी। कैंसर अस्पताल की स्थापना से मरीजों के इलाज में काफी सुविधा मिलेगी। बेहतर व कम खर्च में इलाज होगा। अब कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए दूर-दूर तक की यात्रा की जरूरत नहीं होगी और यह अस्पताल स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर होने का अवसर प्राप्त करने में मदद करेगा। माघे संक्त्राति मेला 2022 पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला सिक्किम में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक और पारंपरिक मेले में से एक है। हालाकि उन्होंने रेखाकित किया कि यह मेला तभी आयोजित किया जाएगा जब कोविड-19 महामारी की स्थिति स्थिर हो। इसके अलावा एक समिति और अन्य आवश्यक निकाय का गठन करने की आवश्यकता है और उन्होंने अधिकारियों और आयोजन समिति के बीच बेहतर समन्वय के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान स्वयं सहायता समूहों और उनके उत्पादों को उजागर करने की जरूरत है और यह ध्यान घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं के उत्थान पर होना चाहिए।

बैठक के दौरान उन्होंने विशिष्टजनों के साथ जोरेथाग और उसके आसपास के स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों के निवारण की माग की और जोरेथाग के स्थानीय लोगों द्वारा सामना किए जा रहे मुद्दों को समायोजित करने के लिए प्रशासन के हस्तक्षेप की भी माग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोरेथाग के स्थानीय लोगों का कर्तव्य होना चाहिए कि उपमंडल में आगे कैसे प्रगति की जाए क्योंकि राज्य सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं को शामिल करके क्षेत्र में विकास लाने के प्रयास किए हैं।

chat bot
आपका साथी