एक और फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, दो गिरफ्तार

-देह व्यापार का धंधा संचालित करने का आरोपमालिक की तलाश में जुटी पुलिस जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:31 PM (IST)
एक और फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, दो गिरफ्तार
एक और फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, दो गिरफ्तार

-देह व्यापार का धंधा संचालित करने का आरोप,मालिक की तलाश में जुटी पुलिस जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कॉल सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार शाम भक्ति नगर थाना पुलिस की टीम ने सालूगाड़ा स्थित व्यापारिक भवन में अभियान चलाकर फर्जी कॉल सेंटर का शटर डाउन किया। साथ ही कॉल सेंटर से कई कंप्यूटर व अन्य उपकरण जब्त करने के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को मंगलवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

पिछले कई दिनों से सालूगाड़ा स्थित जीवनदीप कॉम्पलेक्स के दूसरी मंजिल पर एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने की सूचना मिल रही थी। सोमवार देर शाम भक्ति नगर थाना प्रभारी अमरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने यहां छापेमारी की। मौके से पुलिस टीम ने कई कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क, प्रिंटर, मोबाइल फोन, रजिस्टर व अन्य सामान जब्त किया। फर्जी कॉल सेंटर में उपस्थित दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम बिंट्टू हुसैन (25) और सुरेश राय (21) बताया गया है। दोनों आरोपित सालूगाड़ा के निवासी बताए गए हैं। कैसे बनाते थे बलि का बकरा

भक्ति नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस कॉल सेंटर से खूबसूरत युवती व महिलाओं की तस्वीर का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के मनमोहक लिंक तैयार किया जाता है। फिर उसे सोशल मीडिया पर फैलाया जाता है। झांसे में आकर लिंक को क्लिक कर या मोबाइल नंबर पर फोन करने वाले को बलि का बकरा बनाकर रुपये की उगाही की की जाती थी। सूचना मिलते ही भक्ति नगर थाना पुलिस इस कॉल सेंटर पर निगरानी रख रही थी। अब पुलिस इस फर्जी कॉल सेंटर के मालिक की तलाश में जुटी है। रोटरी क्लब का प्रशस्ति पत्र भी बरामद

आश्चर्यजनक तो यह है कि इस फर्जी कॉल सेंटर को समाजसेवा के लिए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ने प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी द्वारा प्रदान एक प्रशस्ति पत्र भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने उस प्रशस्ति पत्र को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी