कॉल सेंटर कांड में तह खंगाल रही है पुलिस

-भाजपा विधायक की करीबी निकलीं कुछ युवतियां -तृणमूल कांग्रेस ने जारी की कुछ तस्वीरें -अब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 10:09 PM (IST)
कॉल सेंटर कांड में तह खंगाल रही है पुलिस
कॉल सेंटर कांड में तह खंगाल रही है पुलिस

-भाजपा विधायक की करीबी निकलीं कुछ युवतियां

-तृणमूल कांग्रेस ने जारी की कुछ तस्वीरें

-अब पूरे मामले ने लिया राजनीतिक रंग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन गु्रप) की टीम ने पानीटंकी आउटपोस्ट पुलिस के साथ मिलगकर गुप्त सूचना के आधार पर चर्च रोड से मेकअप स्टूडियो और कॉल सेंटर की आड़ में आूॅनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। तब पुलिस ने 10 युवतियों और तीन युवकों को पकड़ा था। पुलिस इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ऑनलाइन सेक्स रैकेट का मास्टर माइंड संटू दास की पत्‍‌नी से गहन पूछताछ कर रही है। वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। जबकि पुलिस उससे काफी कुछ उगलवाना चाहती है। दूसरी ओर इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। जिन युवतियों की गिरफ्तारी हुई है उनके से एक युवती डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी की करीबी बताई जा रही है। इसके बाद से

तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला किया है। वार्ड 37 के तृणमूल कांग्रेस नेता दुलाल दत्त ने पत्रकारों को बताया कि चर्च रोड से पकड़ी गई युवतियों में शिल्पी साहा डाबग्राम फूलबाड़ी विधायक की काफी करीबी है। इसके अलावा पकड़ी गयी ज्यादातर युवतियां का भी संबंध भाजपा से है। उन्होंने मीडिय को तस्वीर भी जारी किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से भाजपा का चरित्र उजागर हो गया है। क्या कहना है शिखा चटर्जी का

वहीं दूसरी ओर शिखा चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस यहां से चुनाव हारने के बाद इतनी डरी हुई है कि अनाप शनाप बयान देती है। क्या पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई युवतियों का कोई कनेक्शन भाजपा से है। जब वह तृणमूल से भाजपा में आई तो उनके साथ सभी समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है। चुनाव के दौरान हजारों नहीं लाखों लोग जुड़े होते है। किसी मामले में किसी की गिरफ्तारी को लेकर उसे पार्टी से जोड़ देना ठीक नहीं है। भाजपा का ऐसा चरित्र नहीं है। तृणमूल कांग्रेस को चाहिए कि शीशे के घर में रहकर दूसरे पर पत्थर ना फेंके। अगर इस प्रकार से व्यक्तिगत आक्रमण शुरु हुआ तो कई नेताओं का घर से निकलना मुश्किल होगा। मोबाइल और सिम खंगालने में जुटी पुलिस

इस बीच,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस रिमांड पर आरोपितों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उनका कनेक्शन कहां तक है। जो मोबाइल फोन और सिम बरामद हुए हैं उसकी भी जांच की जा रही है। इसके माध्यम से इस प्रकार के और कितने धंधे सिलीगुड़ी और आसपास हो रहे हैं उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी