शहर में एक और कॉल सेंटर का भंडाफोड़

- एनजेपी थाना पुलिस ने शक्तिगढ़ में की छापेमारी - छह युवतियां गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाइल जब्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:39 PM (IST)
शहर में एक और कॉल सेंटर का भंडाफोड़
शहर में एक और कॉल सेंटर का भंडाफोड़

- एनजेपी थाना पुलिस ने शक्तिगढ़ में की छापेमारी

- छह युवतियां गिरफ्तार, लैपटॉप और मोबाइल जब्त

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी सिलीगुड़ी शहर में अवैध कॉल सेंटरों पर लगाम लगाना संभव नहीं हो पाया है। यही कारण है कि आए दिन कहीं ना कहीं अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर में एक और अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कॉल सेंटर से लोगों को फोन कर ठकी का काम होता था। मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर शक्तिगढ़ के कटहलतला इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में छापेमारी की। यहीं कॉल सेंटर चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से इस कॉल सेंटर से अवैध गतिविधिया संचालित होने की सूचना मिल रही थी। उसके बाद ही पुलिस ने यहा से छापामारी की। इस दौरान कुल छह युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने कॉल सेंटर से मोबाइल फोन और कई लैपटॉप भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉल सेंटर के संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गुरुवार को गिरफ्तार सभी युवतियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कॉल सेंटर के संचालक की तलाश की जा रही ह।ै गिरफ्तार युवतियों से संचालक के बारे में तथ्यों को जुटाया जा रहा है। उसी तथ्य के आधार पर इस कॉल सेंटर से जुड़े अन्य लोगों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस का कहना है कि इस थाना क्षेत्र में कहीं भी अवैध कॉल सेंटरों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब कभी भी इस प्रकार के कॉल सेंटर की सूचना पुलिस को मिलेगी,तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी