फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 17 महिलाएं गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस की नक्सलबाड़ी थाना पुलि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:29 PM (IST)
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 17 महिलाएं गिरफ्तार
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 17 महिलाएं गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस की नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने बाबूपाड़ा इलाके में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही किराए के मकान में फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में देह व्यापार और ठगी का धंधा चलाने वाली कुल 17 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाओं को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक करीब दो महीने से यहां फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। शहरी इलाकों में नकेल कसे जाने पर कॉल सेंटर गिरोह ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर रहा है। फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य सरगना की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस इस मामले में और भी कई प्रकार की जानकारी जुटा रही है। इसके लिए गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ की गई है। -------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस की नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने बाबूपाड़ा इलाके में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही किराए के मकान में फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में देह व्यापार और ठगी का धंधा चलाने वाली कुल 17 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाओं को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक करीब दो महीने से यहां फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। शहरी इलाकों में नकेल कसे जाने पर कॉल सेंटर गिरोह ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर रहा है। फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य सरगना की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस इस मामले में और भी कई प्रकार की जानकारी जुटा रही है। इसके लिए गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ की गई है।

chat bot
आपका साथी