हर ओर शांति ही शांति,मतदान में पहाड़ पर भारी समतल

-मतदाताओं से भारी जोश और उत्साह -सुबर से ही लगने लगी थी लंबी कतार -कोरोना प्रोटोका

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:57 PM (IST)
हर ओर शांति ही शांति,मतदान में पहाड़ पर भारी समतल
हर ओर शांति ही शांति,मतदान में पहाड़ पर भारी समतल

-मतदाताओं से भारी जोश और उत्साह

-सुबर से ही लगने लगी थी लंबी कतार

-कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से हुआ पालन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत पांचवें चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। ऐ और जहां दक्षिण बंगाल के कुछ मतदान केंद्रों में हिंसा की खबर आ रही थी तो दूसरी ओर दार्जिलिंग जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ। कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। हांलाकि कहीं-कहीं इवीएम के पास समुचित लाइट नहीं होने तो कहीं वोट किसी और को पड़ने जैसी मामूली आरोप सामने आए हैं। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग जिले में पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में शाम साढ़े छह बजे तक 76.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा मतदान 84.17 प्रतिशत फांसीदेवा एसटी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान दार्जिलिंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 67.32 प्रतिशत हुआ है। बताया गया कि माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी एससी विधानसभा अंतर्गत 81.89 प्रतिशत, सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 75.70 प्रतिशत व कर्सियांग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 72.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से कहें तो मतदान के मामले में समतल पहाड़ पर भारी पड़ा है।

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त थी। हर बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। अधिकांश मतदान स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकाल का भी पूरा ध्यान रखा गया था। थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से मतदाताओं के शरीर का ताममान मापने से लेकर हैंड सैनिटाइज कराना, ग्लव्स देना तथा जिनके पास मास्क नहीं रहता था, उन्हें मास्क देने की भी व्यवस्था चुनाव आयोग की ओर से की गई थी।

सिलीगुड़ी शहरी क्षेत्र से लेकर सिलीगुड़ी महकमा के ग्रामीण क्षेत्रों तक सुबह से मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी रुझान देखा गया। मतदान के प्रति लोग कितने सजग थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिलीगुड़ी देशबंधु हिदी हाईस्कूल, सिलीगुड़ी ब्वॉयज हाईस्कूल, सिलीगुड़ी हिदी हाईस्कूल, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर पांच स्थित विवेकनंद हिदी हाईस्कूल में सुबह ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी। सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र तथा फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाम साढ़े चार बजे तक लगभग 80 से 81 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। पांच बजे के बाद ज्यादातर मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें नहीं थी। उसके बाद कुछ ही मतदाता मतदान के लिए जा रहे थे। आदर्श मतदान केंद्र ने किया आकर्षित

माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ठिकनीकाटा हाईस्कूल में आदर्श मतदान केंद्र ने सबको आकर्षित किया। याहां मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लाइनें थी। इस मॉडल बूथ को पूरी तरह से सजा दिया गया था। पीने के पानी से लेकर, हैंड सैनिटाइज्ड, मास्क व ग्लव्स की समूचित व्यवस्था की गई थी। चायबागान क्षेत्रों में मतदान के प्रति मतदाताओं का काफी उत्साह देखा गया। मतदान करने जाने से पहले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। जिले में कहां कितना मतदान

सिलीगुड़ी-80.80

फासीदेवा-84.10

माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी-81.89

कर्सियांग-72.92

दार्जिलिंग-67.32

-आंकड़ा फ ीसदी में

chat bot
आपका साथी