बीएसएनएल के अस्थायी कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

-13 महीनों से नहीं मिल रहे वेतन के अविलंब भुगतान की मांग -प्रदर्शनकारियों ने की बीएसएनएल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:50 PM (IST)
बीएसएनएल के अस्थायी कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
बीएसएनएल के अस्थायी कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

-13 महीनों से नहीं मिल रहे वेतन के अविलंब भुगतान की मांग

-प्रदर्शनकारियों ने की बीएसएनएल को बचाने की अपील जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अस्थायी कर्मियों ने गत 13 महीनों से वेतन नहीं मिलने के विरुद्ध गुरुवार को यहां बीएसएनएल के क्षेत्रीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। तृणमूल कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी अनुमोदित बीएसएनएल कांट्रैक्चुअल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले अस्थायी कर्मचारियों ने खूब रोष जताया।

इस बारे में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगभग 350 अस्थायी कर्मियों का वेतन भुगतान पिछले 13 महीनों से नहीं हो रहा है। इस बाबत गत कई महीनों से चरणबद्ध रूप में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पर, संबंधित प्राधिकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। अस्थायी कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। कई बार वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया पर वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। इसीलिए बाध्य हो कर हम लोगों ने फिर से आंदोलन शुरू किया है। जब तक हमें हमारा वेतन नहीं मिल जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने 'सेव बीएसएनएल, सेव नेशन' का भी नारा दिया। कहा कि, कि भारत सरकार बीएसएनएल के कर्मचारियों की छंटनी कर बीएसएनएल को बंद कर उसे पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देने की कवायद में लगी हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसे हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ हमारा आंदोलन सतत रूप में जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से भी उनके आंदोलन में सहयोग की अपील की है। ----------------

इस अवसर पर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने 'सेव बीएसएनएल, सेव नेशन' का भी नारा दिया। कहा कि, कि भारत सरकार बीएसएनएल के कर्मचारियों की छंटनी कर बीएसएनएल को बंद कर उसे पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देने की कवायद में लगी हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसे हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ हमारा आंदोलन सतत रूप में जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से भी उनके आंदोलन में सहयोग की अपील की है।

chat bot
आपका साथी