बीएसएफ ने कफ सिरप और पशु जब्त किया

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 08:30 PM (IST)
बीएसएफ ने कफ सिरप और पशु जब्त किया
बीएसएफ ने कफ सिरप और पशु जब्त किया

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर जवानों की तत्परतापूर्ण कार्यवाही में दिनाक 02 फरवरी 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 400 बोतल कफ सिरप, 52 पशुओं, 3.5 किलोग्राम गाजा तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख 44 हजार 672 रुपये आकी गयी है। तस्करों का उद्देश्य कफ सिरप, पशुओं, गाजा तथा अन्य मिश्रित सामान की तस्करी बंाग्लादेश करने की थी।

इसके अलावा दिनाक 01 फरवरी 2021 को जवानों ने 01 बंग्लादेशी तस्कर को पकड़ा जिसकी पहचान दीपक चन्द्र बर्मन (26 वर्ष), पुत्र निपेन बर्मन, गाव-दमनीग्राम, जिला-पाचबगढ़ (बंाग्लादेश) के रूप में की गई है। उसे बाग्लादेशी मुद्रा के साथ अन्तराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया। सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल एवं इसके अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है। बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमावर्ती क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तस्करों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। बीएसएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के दौर में भी सीमावर्ती क्षेत्रों से तस्करों द्वारा लगातार पशुओं समेत अन्य मादक पदार्थो की तस्करी की कोशिश की जाती रही है। हालाकि सीमा पर तैनात बीएसएफ के तस्करों के मंसुबों को पूरी तरह से नाकाम कर दे रहे हैं। बताया गया कि जनवरी महीने में भी बीएसएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी