ग्यारह लाख रुपये की चांदी बरामद

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना के इस आतंकित काल में भी सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:01 PM (IST)
ग्यारह लाख रुपये की चांदी बरामद
ग्यारह लाख रुपये की चांदी बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना के इस आतंकित काल में भी सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने भारत-बांग्लादेश सीमा पैनी निगरानी रखने का फिर से सबूत पेश किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के अधीन भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी नरगांव पर तैनात 146वीं बटालियन के जवानों ने करीब ग्यारह लाख रुपये की चांदी जब्त की है। बीएसएफ उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि 146वीं बटालियन की विशेष ऑपरेशन ग्रुप ने अभियान चलाकर सीमांत पीलर संख्या 371/5 के पास स्थित एक पेड़ की जड़ में मिंट्टी के नीचे दबाकर रखे चांदी के चूर्ण से भरी तीन पैकेट बरामद किया। प्रत्येक पैकेट में पांच किलोग्राम के करीब चांदी थी। जब्त चांदी चूर्ण का कुल वजन 15.12 किलोग्राम नापा गया है। जिसकी बाजार कीमत 10 लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है। जब्त चांदी को बीएसएफ ने कस्टम विभाग को सौंप दिया है। ------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना के इस आतंकित काल में भी सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने भारत-बांग्लादेश सीमा पैनी निगरानी रखने का फिर से सबूत पेश किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के अधीन भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी नरगांव पर तैनात 146वीं बटालियन के जवानों ने करीब ग्यारह लाख रुपये की चांदी जब्त की है। बीएसएफ उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि 146वीं बटालियन की विशेष ऑपरेशन ग्रुप ने अभियान चलाकर सीमांत पीलर संख्या 371/5 के पास स्थित एक पेड़ की जड़ में मिंट्टी के नीचे दबाकर रखे चांदी के चूर्ण से भरी तीन पैकेट बरामद किया। प्रत्येक पैकेट में पांच किलोग्राम के करीब चांदी थी। जब्त चांदी चूर्ण का कुल वजन 15.12 किलोग्राम नापा गया है। जिसकी बाजार कीमत 10 लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है। जब्त चांदी को बीएसएफ ने कस्टम विभाग को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी