बीएसएफ ने कफ सिरप जब्त किया

-सीमा पर लगातार अभियान चला रहे हैं बीएसएफ जवान -पशु तथा कई अन्य प्रतिबंधि सामान भी जब्त -बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:53 PM (IST)
बीएसएफ ने कफ सिरप जब्त किया
बीएसएफ ने कफ सिरप जब्त किया

-सीमा पर लगातार अभियान चला रहे हैं बीएसएफ जवान

-पशु तथा कई अन्य प्रतिबंधि सामान भी जब्त

-बांग्लादेश तस्करी की योजना फेल करने में मिली सफलता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न वाहिनी क्षेत्रों से इस महीने पाच जून से लेकर 14 जून तक विभिन्न सीमा चौकी क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 884 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, 93 पशुओं समेत अन्य सामान बरामद किए गए। बरामद इन सभी वस्तुओं व पशुओं की कीमत लगभग 16 लाख 31 हजार 173 रुपये बीएएसएफ के सूचना अधिकारी ने बताई है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तस्करों का उद्देश्य बरामद किए गए कफ सिरप, पशुओं व अन्य सामानों की तस्करी बाग्लादेश करने की योजना थी। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमावर्ती क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तस्करों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं।

बीएसएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस महामारी का दौर हो अथवा हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव प्रक्रिया। सीमावर्ती क्षेत्रों से तस्कर लगातार पशुओं समेत अन्य मादक पदार्थो की तस्करी की फिराक में लगे रहते हैं। हालाकि सीमा पर तैनात बीएसएफ के तस्करों के इरादे को पूरी तरह से नाकाम कर दे रहे हैं।

सीमा सुरक्षा बल, सीमात मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि सीमान्त मुख्यालय एवं इसके अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय के अधिनस्थ विभिन्न बटालियनों अंतर्गत सीमा पर तैनात जवानों द्वारा ड्यूटी में पूरी तरह से बरती जा रही है। इससे तस्करों द्वारा किसी तरह के तस्करी की कोशिश सफल नहीं हो पा रही है।

इसके अलावा दिनाक 05 से 14 जून 2021 के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बाग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों के खिलाफ विषेश अभियान चलाया। जिसके तहत विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 02 भारतीय तथा 02 बाग्लदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए भारतीय एवं बाग्लदेशी तस्करों को जब्त किए गए सामानों के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी