बीएसएफ शौर्य प्रदर्शन यात्रा शुरू

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बाग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:02 PM (IST)
बीएसएफ शौर्य प्रदर्शन यात्रा शुरू
बीएसएफ शौर्य प्रदर्शन यात्रा शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बाग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल की ओर से 03 से 20 दिसंबर 2021 तक 'स्वर्ण जयंती शौर्य प्रदर्शन यात्रा' का आयोजन किया गया है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह तीन दिसंबर 2021 को बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, राजारहाट से बीएसएफ पूर्वी कमान, कोलकाता के एडीजी वाईबी खुरानिया कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्च आयुक्त तौफीक हसन द्वारा हरी झडी दिखाकर 'स्वर्ण जयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा' को रवाना किया गया। स्वर्णजयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा कोलकाता से गुवाहाटी तक का 1,200 किलोमीटर का सफर पश्चिम बंगाल और असम से होते हुए 18 दिनों में पूरा करेगी। यह दल हिली, किशनगंज, सिलीगुड़ी और चेंगराबाधा होते हुए सीमात मुख्यालय गुवाहाटी तक जाएगा। बताया गया कि गुरुवार को स्वर्ण जयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा सीमा सुरक्षा बल के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के हिली क्षेत्र में प्रवेश करेगा।

----------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बाग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल की ओर से 03 से 20 दिसंबर 2021 तक 'स्वर्ण जयंती शौर्य प्रदर्शन यात्रा' का आयोजन किया गया है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह तीन दिसंबर 2021 को बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, राजारहाट से बीएसएफ पूर्वी कमान, कोलकाता के एडीजी वाईबी खुरानिया कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्च आयुक्त तौफीक हसन द्वारा हरी झडी दिखाकर 'स्वर्ण जयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा' को रवाना किया गया। स्वर्णजयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा कोलकाता से गुवाहाटी तक का 1,200 किलोमीटर का सफर पश्चिम बंगाल और असम से होते हुए 18 दिनों में पूरा करेगी। यह दल हिली, किशनगंज, सिलीगुड़ी और चेंगराबाधा होते हुए सीमात मुख्यालय गुवाहाटी तक जाएगा। बताया गया कि गुरुवार को स्वर्ण जयंती शौर्य प्रदर्शनी यात्रा सीमा सुरक्षा बल के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के हिली क्षेत्र में प्रवेश करेगा।

chat bot
आपका साथी