बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान

फोटो जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:22 AM (IST)
बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान
बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान

फोटो:

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठपुर ने राज फाफरी और सटे इलाकाई लोगों को साफ-सफाई के साथ कचरे से जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही सुरक्षा देने का भी भरोसा दिया है। बैकुंठपुर सहायक प्रशिक्षण केंद्र के कार्मिकों ने परिसर के साथ सटे इलाके में भी सफाई अभियान चलाया। सहायक प्रशिक्षण केंद्र से सटे गांव राज फाफरी, बाजार व स्थित नेपाली प्राईमरी स्कूल को कचरा और जंगल-झाड़ से मुक्त करने के साथ इलाकाई लोगों के साथ एक बैठक भी की।

इस बैठक में सहायक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठपुर के समादेष्टा राजीव वत्सराज ने ग्रामीणों को अपना इलाका साफ रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि कचरों को इधर-उधर फेंकने के बजाए एक गढ्डे में डालकर जैविक खाद बनाएं। इसके लिए उन्होंने एक विशेषज्ञ के माध्यम से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया ग्रामीणों को सिखाने का भरोसा जताया है। इसके साथ ही ग्रामीणो के आग्रह पर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान देने का भरोसा दिया है। उन्होंने लोगो से इलाके की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत मुहैया कराने की अपील की। यहां बता दे कि बीते 1 दिसंबर से बीएसएफ की सहायक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठपुर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है। जो 15 दिसंबर तक चलेगा। उसी के तहत इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी