हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ द्वारा मंगलवार को सीमा चौकी बड़ा मधुसूदन इलाके क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 10:01 PM (IST)
हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित
हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ द्वारा मंगलवार को सीमा चौकी बड़ा मधुसूदन इलाके के रूपेश्वर राय हाईस्कूल में फोटो व हथियार प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया। इसका शुभारंभ बिग्रेडियर ( रिटायर्ड ) रविन्द्र सिंह रावत विशिष्ट सेवा मेडल उपमहानिरीक्षक , क्षेत्रीय मुख्यालय ने किया । इस अवसर परउपेन्द्र राय , कमाण्डेंट 47 बटालियन के अलावा अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे। भारी संख्या में स्थानीय निवासी व छात्र इस प्रदर्शनी को देखने के लिए एकत्रित हुए । बताया गया कि इस प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य सीमावासी युवकों में देश प्रेम की भावना जागृत करना है । जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है हम सभी इसी के वशीभूत होकर देश की उन्नति एवं प्रगति में रूची लेते हैं। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम का उद्देश्य सभी सीमा वासियों को मदद के साथ भरोसा दिलाना है कि हम आपके सभी सुख - दुख एवं किसी भी विषम परिस्थिति में साथ हैं । हम न केवल सीमा की सुरक्षा का निर्वाहन कर रहे है बल्कि सीमावर्ती इलाके के हर व्यक्ति के उत्थान हेतु प्रयासरत रहते हैं। हथियार की प्रदर्शनी देखने उस इलाके के काफी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आए थे। तरह-तरह के हथियार देखकर ये सभी काफी उत्साहित थे। इतना ही नहीं बीएसएफ जवानों ने बच्चों को अत्याधुनिक हथियारों की विस्तृत जानकारी भी दी। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि कोरोना काल में सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी