राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती के उपलक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:06 PM (IST)
राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड आयोजित
राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय, कदमतला में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित किया गया। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय के द्रोणाचार्य स्टेडियम में परेड हुआ। जिसमें फ्रंटियर के आइजी सुनील कुमार त्यागी ने राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने एवं राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों के बारे में अवगत कराया। आइजी त्यागी ने बीएसएफ जवानों द्वारा पेश परेड की सलामी ली। उन्होंने बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर तथा 51 वीं वाहिनी के अधिकारियों व जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वहीं आइजी समेत बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता ही राष्ट्र को सशक्त व संगठित बनाती है। राष्ट्रीय एकता ही वह भावना है, जो विभिन्न धर्मो, संप्रदायों, जाति, वेश-भूषा, सभ्यता व संस्कृति को एक सूत्र में पिरोए रखती है।

chat bot
आपका साथी