बीएसएफ ने जब्त किया साढ़े बासठ लाख का माल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बीते एक सप्ताह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 09:21 PM (IST)
बीएसएफ ने जब्त किया साढ़े बासठ लाख का माल
बीएसएफ ने जब्त किया साढ़े बासठ लाख का माल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बीते एक सप्ताह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के अधीन बटालियन के जवानों ने साढ़े बासठ लाख रुपए के तस्करी का सामान जब्त किया है। भारत से बांग्लादेश को नशा के साथ अन्य अवैध सामानों की तस्करी करने के आरोप में बीएसएफ ने छह भारतीय और पांच बांग्लादेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के सीमांत मुख्यालय कदमतला के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार महानिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा पर तैनात टुकड़ियों ने बीते 9 से 15 फरवरी के बीच तस्करी को जा रहे अवैध कफ सिरप की 3364 बोतल, 138 मवेशी, 100 ग्राम याबा टैबलेट, 7 किलो अफीम, 2 किलो गांजा और एक विरल प्रजाति की छिपकली जब्त की है। जब्त सामानों की बाजार कीमत 62 लाख 48 हजार 964 रुपए आंकी गई है। अवैध सामानों के साथ तस्कर गिरोह के ग्यारह सदस्यों को संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया है। ------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बीते एक सप्ताह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के अधीन बटालियन के जवानों ने साढ़े बासठ लाख रुपए के तस्करी का सामान जब्त किया है। भारत से बांग्लादेश को नशा के साथ अन्य अवैध सामानों की तस्करी करने के आरोप में बीएसएफ ने छह भारतीय और पांच बांग्लादेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के सीमांत मुख्यालय कदमतला के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार महानिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा पर तैनात टुकड़ियों ने बीते 9 से 15 फरवरी के बीच तस्करी को जा रहे अवैध कफ सिरप की 3364 बोतल, 138 मवेशी, 100 ग्राम याबा टैबलेट, 7 किलो अफीम, 2 किलो गांजा और एक विरल प्रजाति की छिपकली जब्त की है। जब्त सामानों की बाजार कीमत 62 लाख 48 हजार 964 रुपए आंकी गई है। अवैध सामानों के साथ तस्कर गिरोह के ग्यारह सदस्यों को संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी