बीएसएफ जवानों ने लगाई दौड़

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:46 PM (IST)
बीएसएफ जवानों ने लगाई दौड़
बीएसएफ जवानों ने लगाई दौड़

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ओर से सोमवार को 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी (प्रधान स्टाफ अधिकारी) असितव मोहंती ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस मौके पर डीआइजी मोहंती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए शारीरिक फिटनेस जरूरी है। उन्होंने बीएसएफ के जवानों से अपने परिवार तथा समाज के लोगों को फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नियमित कार्यक्रमों और योग की मदद से दवा पर लगने वाले अपने खर्च को कम कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फिट इंडिया मूवमेंट एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जो लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके स्वस्थ्य व फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लांच किया था।

chat bot
आपका साथी