मैत्री साइकिल रैली पहुंची बीएसएफ 94 वीं वाहिनी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बाग्लादेश के जनक बंगबंधु शेख मुजीबउर रहमान की सौंवी जयंती के अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:53 PM (IST)
मैत्री साइकिल रैली पहुंची बीएसएफ 94 वीं वाहिनी
मैत्री साइकिल रैली पहुंची बीएसएफ 94 वीं वाहिनी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बाग्लादेश के जनक बंगबंधु शेख मुजीबउर रहमान की सौंवी जयंती के अवसर पर भारत-बाग्लादेश के मैत्री संबंधों को और मजबूत करने के उद्देष्य से सीमा सुरक्षा बल साउथ बंगाल फ्रंटियर द्वारा सीमा चैकी पानीतार (पचमि बंगाल) से सीलकोर (मिजोरम) तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस साइकिल रैली का शुभारंभ दिनाक 10 जनवरी 2021 को सीमा चैकी पानीतार (पश्चिम बंगाल) से किया गया तथा इसका समापन 17 मार्च 2021 को सीमा चैकी सीलकोर (मिजोरम) में होगा। 23 जनवरी शनिवार को साइकिल रैली उत्तर बंगाल फ्रंटियर की 94 वीं वाहिनी के सीमा चौकी मंडलबस्ती के क्षेत्र में प्रवेश किया। वाहिनी के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह ने साइकिल रैली का स्वागत किया। इसके बाद मैत्री साइकिल रैली मुख्य आयोजन स्थल सीमा चैकी चंदेरपारा पहुंची। जहां क्षेत्रिय मुख्यालय किशनगंज के कार्यवाहक डीआइजी राकेश सिन्हा एवं मुख्य अतिथि हमीदुल रहमान (एमएलए चोपड़ा ब्लॉक) तथा नजदीकी सीमा निवासी, सीसुबल के काíमक तथा निकटवर्ती स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों तथा सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। संस्कृत कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण सीमा सुरक्षा बल के काíमकों द्वारा आयोजित किया गया भागड़ा डास रहा, जिसने उपस्थित सभी लोगों को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया।

इससे पहले साइकिल रैली इस सप्ताह 18 जनवरी को बीएसएफ उत्तर बंगाल सीमा क्षेत्र 122 वीं वाहिनी में प्रवेश की थी, जहां बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी राजीव रंजन साइकिल रैली का स्वागत किया था। बीएसएफ के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी