कफ सिरप और पशु जब्त

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न वाहिनी क्षेत्रों से इस महीने 15

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST)
कफ सिरप और पशु जब्त
कफ सिरप और पशु जब्त

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न वाहिनी क्षेत्रों से इस महीने 15 जून से 21 जून के बीच विभिन्न सीमा चौकी क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 725 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, 61 पशु व 6.6 किलोग्राम गांजा समेत अन्य सामान बरामद किए गए। बरामद इन सभी वस्तुओं व पशुओं की कीमत 13 लाख 91 हजार 214 रुपये बीएसएफ सूचना अधिकारी ने आकी गई है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि तस्करों का उद्देश्य बरामद किए गए कफ सिरप, पशुओं व गाजा समेत अन्य सामानों की तस्करी बाग्लादेश करने की योजना थी।

21 जून 2021 समय 0345 बजे, सीमा चौकी मोराघाटी, 135 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अम्बुष पार्टी के जवानों ने भारत-बाग्लादेष की अंतराश्ट्रीय सीमा पर तस्करों के खिलाफ विषेश अभियान चलाकर 05 ऊंट जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 2,07,960/-रुपये आकी गयी है को उस समय जब्त किया जब तस्कर इसको अबैध तरीके से भारत से बाग्लादेश में अंतराष्ट्रीय सीमा के बिना बाड़ वाले इलाके से तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

इसके अलावा दिनाक 15 से 21 जून 2021 के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बाग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत विभिन्न सीमा चौकी द्वारा 02 बाग्लदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बाग्लादेशी तस्करों को जब्त किए गए सामानों के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। ----------

इसके अलावा दिनाक 15 से 21 जून 2021 के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बाग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत विभिन्न सीमा चौकी द्वारा 02 बाग्लदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बाग्लादेशी तस्करों को जब्त किए गए सामानों के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी