बीएसएफ ने भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया

-सीमा पर गांजा और पशुओं को जब्त करने में भी मिली सफलताबांग्लादेश तस्करी की थी योजना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:01 PM (IST)
बीएसएफ ने भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया
बीएसएफ ने भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया

-सीमा पर गांजा और पशुओं को जब्त करने में भी मिली सफलता,बांग्लादेश तस्करी की थी योजना जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल एवं इसके अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है। बल के जवान अनवरत सीमा की चौकसी में तैनात हैं। जिससे तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सीमात मुख्यालय उत्तर बंगाल के अधिनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में 27 फरवरी 2021 से 04 मार्च 2021 के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 2139 बोतल कफ सिरप, 65 पशुओं, 11.1 किलोग्राम गांजा तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 21,36,231 रुपये आंकी गई है। बताया गया कि जब्त किए गए पशु व कफ सिरप समेत अन्य सामग्री बांग्लादेश तस्करी किए जाने की योजना थी। इसी क्रम में इस सप्ताह दो मार्च 2021 मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी कुमारग्राम, 61 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता सुचना के आधार पर 02 देशी पिस्टल तथा 03 राउन्ड कारतूस अंतरराट्रीय सीमा के इलाके में उस समय पकड़ा जब इनको भारत से बाग्लादेश में तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था।

इसके अलावा बीते बुधवार तीन मार्च 2021 को सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी हिली, 61 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता सुचना के आधार पर 1200 बोतल कफ सिरप को अंतराष्ट्रीय सीमा के इलाके में उस समय पकड़ा जब इनको भारत से बाग्लादेश में तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी