एक सप्ताह में पंद्रह लाख से अधिक का माल जब्त

-दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में मिली सफलता -सीमा पर लगातार अभियान चला रहे हैं बीएसएफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:54 PM (IST)
एक सप्ताह में पंद्रह लाख से अधिक का माल जब्त
एक सप्ताह में पंद्रह लाख से अधिक का माल जब्त

-दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में मिली सफलता

-सीमा पर लगातार अभियान चला रहे हैं बीएसएफ जवान जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बीते एक सप्ताह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के अधीन सीमा चौकियों के जवानों ने तस्करी की कई योजना को विफल किया है। साथ ही करीब साढ़े पंद्रह लाख का माल भी जब्त किया है। इसके अतिरिक्त अंतराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के एक भारतीय और एक बांग्लादेशी सदस्य की गिरफ्तारी हुई है। इस तरह से कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार अभियान चला रही है। सीमा पर कड़ी चौकसी के साथ ही तस्करों को दबोचा जा रहा है।

बीएसएफ उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय के मुख्य सूचना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 से 22 अप्रैल के बीच भारत-बांग्लादेश विभिन्न सीमा चौकी पर सुरक्षा के लिए तैनात अधीनस्थ बटालियन के जवानों ने अवैध कफ सिरप के 220 बोतल, साढ़े आठ किलोग्राम गांजा और 81 मवेशी को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि जब्त सामानों की बाजार कीमत 15 लाख 46 हजार 238 रुपए आंकी गई है। इन सभी सामानों को बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी। इसी क्रम में अंतराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों में से एक भारत का और दूसरा बांग्लादेश का नागरिक बताया गया है। जांच की वजह से गिरफ्तार तस्करों की जानकारी बीएसएफ ने गोपनीय रखा है। दोनों के नाम की जानकारी बीएसएफ ने नहीं दी है। दूसरी ओर बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तस्करों को हर हाल में दबोचा जाएगा। इसके पहले भी तस्करों की योजना को बीएसएफ जवान कई बार फेल कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी