बीएसएफ में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बीएसएफ जवानों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता लाने के उद्देश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:38 PM (IST)
बीएसएफ में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू
बीएसएफ में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बीएसएफ जवानों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता लाने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ), उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ओर से मंगलवार से लेकर अगले महीने दो नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू किया गया है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी सुनील कुमार त्यागी ने किया। इस मौके पर उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता पैदा करते हुए उसका निराकरण करना है। हर कोई को अपने जीवन में लोभी स्वभाव को खत्म कर सच्चाई, इमानदारी व दक्षता के साथ लोक सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। बीएसएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सर्तकता जागरुकता सप्ताह बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न मुख्यालयों व वाहिनियों में आयोजित की गई।

chat bot
आपका साथी