दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, प्रतिबंधित सामान जब्त

-सीमा पर बीएसएफ जवानों ने की कार्रवाई -सुरक्षा के लिहाज से लगातार जारी रहेगा अभियान जागरण संवादद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:48 PM (IST)
दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, प्रतिबंधित सामान जब्त
दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, प्रतिबंधित सामान जब्त

-सीमा पर बीएसएफ जवानों ने की कार्रवाई

-सुरक्षा के लिहाज से लगातार जारी रहेगा अभियान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल 61 वीं वाहिनी अंतर्गत सीमा चौकी अफ्तियार के जवानों ने दो बाग्लादेशी नागरिकों को बाग्लादेशी टका 1025 तथा 02 मोबाइल फोन के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा पर उस समय पकड़ा जब वे अवैध तरीके से बाग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए बाग्लादेशी नागरिकों की पहचान सलिम हुसैन (23 वर्ष), पुत्र अयुब अली,निवासी गाव-कोसबापाड़ा पोस्ट ऑफिस-शिवपुर थाना-विरामपुर जिला-दिनाजपुर (बाग्लादेश) तथा मोहम्मद गुलजार अली (33 वर्ष), पुत्र मुस्तफा, निवासी गांव-चौधरी डंगापाड़ा, पोस्ट ऑफिस- डंगापाड़ा, थाना-हकिमपुर ,जिला-दिनाजपुर (बाग्लादेश) के रूप में की गई। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए बाग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी अनुसार सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के आइजी रवि गाधी के नेतृत्व में बीएसएफ जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनाक 25 से 26 जुलाई 2021 तक तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 01 देसी पिस्टल, 140 बोतल एमके डयल कफ सिरफ तथा अन्य सामान को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग एक लाख 25 हजार 856 रुपये आंकी गई है। बीएसएफ का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा।

-------------------- बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी अनुसार सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के आइजी रवि गाधी के नेतृत्व में बीएसएफ जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनाक 25 से 26 जुलाई 2021 तक तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 01 देसी पिस्टल, 140 बोतल एमके डयल कफ सिरफ तथा अन्य सामान को जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग एक लाख 25 हजार 856 रुपये आंकी गई है। बीएसएफ का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी