कफ सिरप के साथ दो तस्कर धराए

-बांग्लादेश तस्करी की हो रही थी कोशिश -सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने दबोचा -कई अन्य च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:39 PM (IST)
कफ सिरप के साथ दो तस्कर धराए
कफ सिरप के साथ दो तस्कर धराए

-बांग्लादेश तस्करी की हो रही थी कोशिश

-सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने दबोचा

-कई अन्य चौकियों पर भी चलाया अभियान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सीमा पर होने वाले आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इस वजह से भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ 174 वीं वाहिनी, सीमा चौकी भद्रा के जवानों ने दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इन तस्करों के साथ 245 बोतल एमके डाईल कफ सिरप भी बरामद किया गया। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उन तस्करों को अंतराष्ट्रीय सीमा पर उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध तरीके से भारत से बाग्लादेश में कफ सिरप की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए दोनो भारतीय तस्करों की पहचान बाबर अली (35 वर्ष) पुत्र दजीमुद्धीन मिया तथा इनामुल इस्लाम (36 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय वाहिद अली के रूप में की गई है। दोनों तस्कर दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत वैकुंठपुर के निवासी बताए गए हैं। बीएसएफ ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए भारतीय तस्करों को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया। 11 मवेशी और अन्य सामग्री जब्त

इसके अलावा बीएसएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गाधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में शनिवार को तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 320 बोतल एम के डाईल कफ सिरप 11 मवेशी तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग एक लाख 86 हजार 250 रुपये आंकी गयी है।

chat bot
आपका साथी