शराब तस्करी की कोशिश,दो धराए

-सीमा पर बीएसएफ जवानों ने दबोचा -तस्कर विरोधी अभियान लगातार जारी जागरण संवाददातासिलीगुड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:42 PM (IST)
शराब तस्करी की कोशिश,दो धराए
शराब तस्करी की कोशिश,दो धराए

-सीमा पर बीएसएफ जवानों ने दबोचा

-तस्कर विरोधी अभियान लगातार जारी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: भारत-बांग्लादेश सीमा पर शराब तस्करी की कोशिश करते दो लोगों को सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर बंगाल सीमांत के सूचना अधिकारी ने इस बारे में बताया है कि 29 जूलाई 2021 को लगभग पुख्ता सूचना के आधार पर सीमा चौकी बह्मपुत्रा के जवानों ने 02 भारतीय नागरिकों को 01 ई-रिक्शा, 140 बोतल देशी शराब,भारतीय मुद्रा तथा 02 मोबाइल फोन के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा पर उस समय पकड़ा जब वे अवैध तरीके से भारत से बाग्लादेश देशी शराब की तस्करी की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए दोनों भारतीय नागरिकों की पहचान मनोज देव अधिकारी 32, पुत्र कृष्णा देव अधिकारी,निवासी गाव-अधिकारीपाड़ा,पोस्ट आफिस-दियाबाड़ी थाना-हल्दीबाड़ी, जिला-कूचबिहार तथा सोनु राय 50, पुत्र स्वर्गीय मंगलु राय, निवासी गाव-नालाताड़ी, पोस्ट आफिस-दियाबाड़ी, थाना-हल्दीबाड़ी जिला-कूचबिहार के रूप में की गई है। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पकड़े गए भारतीय नागरिकों को जब्त सामान सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सूचना अधिकारी ने आगे बताया कि सीमान्त मुख्यालय,उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक रवि गाधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा पर कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। उनके तत्परतापूर्ण कार्यवाही में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों ने दिनाक 27 से 30 जुलाई 2021 को तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 438 बोतल कफ सिरप, 30 मवेशी, चार किलोग्राम गाजा, बाग्लादेशी टका 6000 तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया। जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 68 लाख 5130 रुपये आकी गयी है।

chat bot
आपका साथी