950 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो धराए

-चार लाख रुपये नगद भी बरामदएक आरोपी मालदा का रहने वालादूसरा आरोपी माटीगाड़ा निवासी जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 07:11 PM (IST)
950 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो धराए
950 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो धराए

-चार लाख रुपये नगद भी बरामद,एक आरोपी मालदा का रहने वाला,दूसरा आरोपी माटीगाड़ा निवासी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह माटीगाड़ा के खपरैल मोड़ इलाके में अभियान चलाकर ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब चार लाख रुपये नगद एवं 950 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। दोनों आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपी को रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया है। इनसे गहन पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि जो नगदी बरामद हुई है वह ड्रग्स के डिल में मिली होगी। इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह ने बतया कि दोनों आरोपी सुबह खपरैल मोड़ में बस से उतरे थे। पुलिस इनको पकड़ने के लिए पहले से घात लगाकर थी। जैसे ही दोनों बस से उतरे, पुलिस की टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये सभी मालदा से मादक पदार्थ लेकर सिलीगुड़ी बेचने के लिए आए थे। पकड़े गए आरोपी के नाम इस्माइल हक (38) व मोहम्मद कौशर (22 ) है। इस्माइल मालदा जिले के कालियाचक का रहने वाला है। जबकि कौशर माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। दोनों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये लोग मादक पदार्थ कहा से लाये थे और इन्हें कहा बेचने की योजना थी। पूछताछ के बाद इस मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी