2 किलो ब्राउन शुगर के साथ सात गिरफ्तार

-नगदी के साथ मोबाइल फोन और जाइलो गाड़ी जब्त -पांच आरोपी मालदा के तो दो सिलीगुड़ी के रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:09 PM (IST)
2 किलो ब्राउन शुगर के साथ सात गिरफ्तार
2 किलो ब्राउन शुगर के साथ सात गिरफ्तार

-नगदी के साथ मोबाइल फोन और जाइलो गाड़ी जब्त

-पांच आरोपी मालदा के तो दो सिलीगुड़ी के रहने वाले

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक जाइलो कार एवं 52000 रुपया नगद भी बरामद किया गया है। डीसीपी जोन 2 कुंवर भूषण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मालदा निवासी मोहम्मद हैदर, मोहम्मद रफीकुल, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद अख्तरुल तथा मनीउद्दीन जाइलो कार से ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने पहुंचा था। गुप्त सूचना के आधार पर फांदेवा मोड़ पर पहले से ही पुलिस इनको पकड़ने के लिए घात लगाए बैठी थी। इसी दौरान प्रधान नगर निवासी सुबोध राय और प्रीतम कुमार राय ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने पहुंचे। इन दोनों के यहीं आने की सूचना भी पुलिस के पास थी। उसके बाद सभी को पुलिस ने घेर कर दबोच लिया। इनके पास से ब्राउन शुगर के साथ 52000 रुपये नगद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। जिस जाइलो गाड़ी से ये लोग आए थे,उसको भी कब्जे में ले लिया गया। सिंह ने बताया कि बताया पिछले 3 महीने से पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 7 किलो 500 ग्राम ब्राउन शुगर, 15 00 किलोग्राम गांजा तथा 20 हजार बोतल कफ सिरप पुलिस बरामद कर चुकी है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट से रिमाड पर लेकर गहन पूछताछ करने के बाद इस गिरोह के और भी लोग जल्द ही पकड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी