ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला रिमांड पर

अपराध -कोर्ट ने चार दिनों के लिए पुलिस के हवाले किया -पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:49 PM (IST)
ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला रिमांड पर
ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला रिमांड पर

अपराध

-कोर्ट ने चार दिनों के लिए पुलिस के हवाले किया

-पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का होगा खुलासा

-मालदा पुलिस से भी संपर्क साधने की कोशिश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: एक किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला का पुलिस ने चार दिनों की रिमांड पर लिया है। आरोपी महिला तस्कर का नाम पुष्पा बेगम है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे बुधवार को गिरफ्तार किया था। उसे गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से दस दिनों की रिमांड मांगी थी। जबकि कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड पर महिला को फिर से पुलिस के हवाले कर दिया। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत एक करोड़ रुपये है। घटना के संबंध में डीसीपी जोन टू कुंवर भूषण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि माटीगाडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि माटीगाड़ा की रहने वाली एक महिला भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आ रही है। तत्काल एसीपी वेस्ट चिन्मय मित्तल को थाना प्रभारी सुबल घोष के साथ 2 टीम बनाकर ऑपरेशन करने को कहा गया। बुधवार देर शाम उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय गेट संख्या दो पर उस महिला को पुलिस ने दबोच लिया। उसके हैंड बैग से 1 किलो ब्राउन शुगर बरामद किया गया। महिला ने स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर मालदा से लेकर माटीगाड़ा आ रही थी। महिला का पति का नाम एमडी बेहाल है। पुलिस का कहना है कि रिमांड पर पूछताछ से पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। इस मामले में और भी कई लोगों के जुड़े होने की संभावना है। मालदा पुलिस से भी संपर्क साधा जाएगा।

chat bot
आपका साथी