बहन उस पार, भाई इस पार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के पांचवें चरण के तहत शनिवार 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:47 PM (IST)
बहन उस पार, भाई इस पार
बहन उस पार, भाई इस पार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के पांचवें चरण के तहत शनिवार 17 अप्रैल को सिलीगुड़ी महकमा में भी तीनों विधानसभा क्षेत्रों सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, और फांसीदेवा में मतदान हुआ। इसके चलते सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत पानीटंकी इलाके में स्थित भारत-नेपाल सीमा दो दिन पहले से ही सील रही। इसे लेकर सीमा के उस पार और इस पार, दोनों ओर अनेक वाहन एवं अनेक लोग अटक कर रह गए। इसी बीच असम के रहने वाले दो भाई-बहन भी सीमा के दोनों ओर अटक गए। असम के गुवाहाटी के से आए व पानीटंकी इलाके में सीमा पर अटके चूड़ामणि शर्मा ने बताया कि उनकी बहन नेपाल से भारत आ रही थी लेकिन सीमा सील रहने के चलते वह उस पार ही अटक कर रह गई। उसे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) वालों ने इस पार नहीं आने दिया। वह अपनी बहन को लेने आए थे। मगर, एसएसबी की ओर से वहां तैनात जिम्मेदारों ने बताया कि जब सीमा खुलेगी तभी आवाजाही संभव हो पाएगी।

इसी प्रकार इस्लामपुर से खुश मोहम्मद भी नेपाल में एक अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के लिए भर्ती अपने बेटे को लाने नेपाल नहीं जा पाए। वह भी पानीटंकी सीमा पर ही अटक कर रह गए। वहीं, भारतीय क्षेत्र में अटक कर रह गए नेपाल के टेकबहादुर भी नेपाल नहीं जा पाए। उन्होंने बताया कि वह तीन दिन से अटके पड़े हैं। उनके पास तो कागजात है लेकिन उनकी नतिनी के कागजात नहीं है। इसीलिए उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है। इसी तरह अनेक लोग सीमा के दोनों ओर अटके रहे। सीमा के दोनों ओर ट्रकों व अन्य वाहनों की भी लंबी कतार लगी रही। बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा में मतदान संपन्न हो जाने के बाद रविवार सुबह से पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा खोल दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी