सीएम ममता बनर्जी की उदारनीति व उदारभाव से विपन्न परिवार लाभान्वित : राई

खम्बु राई विकास एवं सास्कृतिक बोर्ड के चेयरमैन ने किया दौरा संसू.मिरिक पश्चिम बंगाल खम्बू राई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:15 PM (IST)
सीएम ममता बनर्जी की उदारनीति व उदारभाव से विपन्न परिवार लाभान्वित : राई
सीएम ममता बनर्जी की उदारनीति व उदारभाव से विपन्न परिवार लाभान्वित : राई

खम्बु राई विकास एवं सास्कृतिक बोर्ड के चेयरमैन ने किया दौरा

संसू.मिरिक : पश्चिम बंगाल खम्बू राई विकास एवं सास्कृतिक बोर्ड चेयरमैन दीपराज राई ने बुधवार मिरिक बस्ती में बोर्ड द्वारा उपलब्ध किए गए यलम्बर खिम सटीक लोगों को प्राप्त होने पर चेयरमेन ने संस्थान के सदस्यो के प्रति आभार प्रकट कर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उदारनीति और उदारभाव के कारण ही विपन्न परिवार लाभान्वित हो रहे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और बोर्ड मार्फत और व्यापक रूप में सकारात्मक कार्य करने का वचन दिया। उन्होंने मिरिक बस्ती के स्कूल डाडा और डुपटिनके साढे गांव का स्थलीय निरीक्षण कर बोर्ड द्वारा प्रदत्त यलम्बर खिम ( घर ) का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद चेयरमेन राई ने समाधान का वचन दिया । इस अवसर मे किरात खम्बु राई सास्कृतिक संस्थान मिरिक वस्तीके सदस्य सन्दीप राई , पीपी राई , जसुदा राई , रवीन्द्र राई अनि शíमला राई ने चेयरमैन से मुलाकात कर राई जाति के विकास और उत्थान के संबंध में जरूरी चर्चा की।

-----------

अपना देश देखो कार्यक्रम का समापन 24 को

संसू.मिरिक:केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा देशके विभिन्न पर्यटन केन्द्रों को विश्व में पहचान दिलाने के उद्देश्य से अतुलनीय भारत अभियान मार्फत शुरु किए गए अपना देश देखो कार्यक्रम का समापन 24 जनवरी रविवार को होगा्। इन्क्रीडिबल इंडिया विकेन्ड गेटवेज कार्यक्रम विगत 15 जनवरी को डुवर्स के राजाभातखावा से शुरू होकर 12 माइल गांव, कफेर , तकदाह , रिम्बिक , बिजनबारी , सुनादा , मड्गपु ,होते हुए अब 24 जनवरी के दिन मिरिक महकमा के बुन्कुलुड बस्तीमे समापन होने की जानकारी आयोजक समिति बुन्कुलुड जंगल कैंप के पक्ष में सचिव अश्विनी तामांग और कोषाध्यक्ष - कल्याण राई ने दी प्राय: प्रत्येक सप्ताह के अंतिम दिन अर्थात शनिवार-इतवार को घूमने के लिए पर्यटक आते हैं। सप्ताह के अन्त में दूर नजदीक के पर्यटकों को पहाड के ग्रामीण परिवेश , ग्रामीण संस्कार संस्कृति , परम्परा , नाचगानक नजदिक से जानकारी देने और पहाडी खाद्य पदार्थका रश्वादान कराने एवं ग्रामीण पर्यटनको समृद्ध बनाने का उदेश्य रखकर आयोजक समितिने बुन्कुलुड मे होने जा रहे कार्यक्रम को बुन्कुलुड वाइल्डरनेश एडवेन्चर फेस्ट नाम दिया है । उन्होंने बताया कि उक्त दिन प्रमुख कार्यक्रम में विशेष खाद्य परिकार में भतेर परोसे जाने , जंगल में पक्षियों शिकार खेलने गए किशोरों से क्याटिस समर्पण कराके उन्हे उपहार प्रदान करके प्रकृतिके संरक्षण के बारे मे सचेत किया जाएगा । जब कि धिमाल नृत्य , गारो नृत्य, लिम्बू नृत्य , लिम्बू दन्तेकथाओको भि प्रस्तुत किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में नन्हे विद्यार्थियों को खुद कल्पना करके चित्र बनाने , डोको बुन्ने , माउन्टेन बाइकिड , गाइडके सहयोग में बालासन नदी तक ट्रेकिंग करने लगायतके आकर्षणो को समावेश करने की जानकारी राई ने दी है।

--

पहाड़ के ऊंचे स्थान पर गिरे ओले

संसू. मिरिक : पहाड के मौसम में अचानक् बदलाव आया है। बुधवार को पूरे दिन कुहासा रहा और मध्याह्न में हल्की बारिश भी हुई जिसने काफी ठंड बड़ गई है। उच्च पहाड़ी क्षेत्र में ओले गिरने की जानकारी मिली है । बुधवार को मिरिक महकमा का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।

chat bot
आपका साथी