नवविवाहित जोड़े ने पेश की मिसाल, विवाह भोज पर रक्तदान

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के निकट बिधान नगर के रवीन्द्र पल्ली इलाके के एक नवविवाहित जोड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 09:53 PM (IST)
नवविवाहित जोड़े ने पेश की मिसाल, विवाह भोज पर रक्तदान
नवविवाहित जोड़े ने पेश की मिसाल, विवाह भोज पर रक्तदान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के निकट बिधान नगर के रवीन्द्र पल्ली इलाके के एक नवविवाहित जोड़े राजेश आचार्जी व प्रिया आचार्जी ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने रविवार को अपने विवाह भोज के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक नजीर कायम की है। राजेश आचार्जी ने कहा कि मैं 18 साल की उम्र से ही रक्तदान करता आ रहा हूं। मैंने सोचा था कि मैं अपनी शादी में कुछ अनोखा करूंगा।इसीलिए मैंने इस प्रकार की पहल की। इसमें मुख्य प्रेरणा श्रोत के रूप में मुझे अपने इलाके के जाने-माने समाजसेवी, कोलकाता पुलिस कर्मी बापन दास का पूरा सक्रिय सहयोग मिला। उन्होंने यह भी कहा कि, आमतौर पर लोग शादी के घर में आमंत्रित मेहमानों के रूप में आते हैं लेकिन यहा वे अतिथि के साथ ही साथ रक्तदाता के रूप में भी सम्मिलित हुए। मेरे अनुभव में, जहा तक ??मुझे पता है, यह रक्तदान शिविर इस इलाके का अपनी तरह का पहला शिविर है। इसमें इस दिन राजेश अग्रवाल, नीलम यादव और संगीता पाल जैसे कई युवाओं ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं ने कहा कि शादी के मौके पर रक्तदान करना एक अलग और यादगार अनुभव रहा।

राजेश आचार्जी के इस असाधारण विचार व महान कार्य से उनके पिता प्रदीप आचार्जी व मा? रमा आचार्जी बहुत प्रफुल्लित व गौरवान्वित हैं। उन्होंने उन्हें जीवन में सामाजिक भलाई की दिशा में और भी अधिक उन्नति करने का आशीर्वाद दिया है। इस शिविर द्वारा कुल 17 यूनिट रक्त संग्रहित हुए। ये रक्त आम जरूरतमंद मरीजों के सहायतार्थ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को प्रदान किए गए। इस शिविर आयोजन में सक्रिय सहयोग देने वाले प्रेरणा श्रोत, इलाके के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस कर्मी बापन दास ने कहा कि ऐसी पहल अपने आप में एक नजीर है। इससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए और समाजसेवा की दिशा में तन-मन-धन से सदैव पूरी सक्रियता के साथ आगे-आगे रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी