फर्जी वैक्सीन कांड की हो सीबीआई जांच

-भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - एसडीओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन जागर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 10:04 PM (IST)
फर्जी वैक्सीन कांड की हो सीबीआई जांच
फर्जी वैक्सीन कांड की हो सीबीआई जांच

-भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

- एसडीओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : फर्जी वैक्सीन मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिलीगुड़ी एसडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। भाजपा ने इस कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग कही ैहै। प्रदर्शन के दौरान विधायक शंकर घोष, शिखा चटर्जी और आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में राजू साहा, राजू पाल, नांटू पाल, प्रसन्नजीत पाल, कन्हैया पाठक समेत अन्य नेता अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। प्ल्रेकार्ड के साथ प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गये। विधायक शंकर घोष ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन हम लोगों को सही जानकारी देने के लिए कर रहे है। भाजपा आने वाले दो दिनों तक इसी प्रकार का प्रदर्शन विभिन्न जिलों में करेगी। भाजपा की मांग है कि फर्जी प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी बनकर वैक्सीन कांड का हीरो बने देवांजन को तो पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन इस मामले में बड़े लोगों को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। यह पूरी कहानी सिलीगुड़ी के एसजेडीए घोटाले की तरह है। यहां भी दवांजन को पकड़कर इसके पीछे के लोगों को बचाने की राजनीतिक कोशिश चल रही है। इसका विरोध करते हुए भाजपा की मांग है कि अविलंब इस मामले की सीबीआई जांच करायी जाए। निशुल्क लोगों को वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के देखरेख में लगवायी जाए। प्रदर्शन के बाद आठ सूत्री मांगपत्र एसडीओ सिलीगुड़ी को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों की ओर से कहा गया कि लोगों को फ्री वैक्सीन नहीं मिली तो आने वाले दिनों में इसको लेकर हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे। भाजपा के नेताओं के वहां से चले जाने के बाद भी वहां काफी संख्या में पुलिस तैनात रही।

chat bot
आपका साथी