टीकाकरण को लेकर भिड़ंत

-भाजपा और तृणमूल समर्थकों में हुई मारपीट -मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति जाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:11 PM (IST)
टीकाकरण को लेकर भिड़ंत
टीकाकरण को लेकर भिड़ंत

-भाजपा और तृणमूल समर्थकों में हुई मारपीट

-मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बागडोगरा में कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें भाजपा के कार्यकर्ता मनीष गुप्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी संख्या में पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि यहां बालिका विद्यालय में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी थी। इसको लेकर सुबह चार बजे से ही लोगों की भीड़ लगी थी। लोगों से कहा गया था कि तीन सौ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जब वहां लोगों की भीड़ बढ़ी तो कहा गया कि दो सौ लोगों को ही वैक्सीन दी जाएगी। इसमें एक सौ नये और एक सौ दूसरे डोज वाले होंगे। यह खबर मिलते ही वहां जबरदस्त विरोध होना शुरु हो गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से अपने लोगों के द्वारा कूपन बांटकर टीकाकरण करवाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर ही मनीष की पिटाई की गयी। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से मारपीट की घटना से इंकार किया गया है। --------------

इसमें एक सौ नये और एक सौ दूसरे डोज वाले होंगे। यह खबर मिलते ही वहां जबरदस्त विरोध होना शुरु हो गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से अपने लोगों के द्वारा कूपन बांटकर टीकाकरण करवाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर ही मनीष की पिटाई की गयी। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से मारपीट की घटना से इंकार किया गया है।

chat bot
आपका साथी