भाजपा ने सीएम के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया

विपक्ष का हमला -सिलीगुड़ी की समस्याओं को दूर करने की मांग -दीनहाटा विधानसभा उप चुनाव क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:13 PM (IST)
भाजपा ने सीएम के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया
भाजपा ने सीएम के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया

विपक्ष का हमला

-सिलीगुड़ी की समस्याओं को दूर करने की मांग

-दीनहाटा विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी घेरा

-भाजपा नेताओं को होटलों में नहीं दी जा रही है जगह

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के क्रम में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र सरकार के कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर गिनाई जा रही उपलब्धि तथा बढ़ती महंगाई व बीएसएफ के कार्यक्षेत्र दायरे को बढ़ाए जाने के मसले पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला है। मुख्यमंत्री के आरोपों के जवाब में सोमवार को सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शकर घोष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उत्तर बंगाल दौरे पर हैं, लेकिन वह जिस तरह से बयानबाजी कर रही हैं उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि उनका यह दौरा राजनीतिक दौरा है। सिलीगुड़ी में पेयजल, जाम, अंडर ग्राउंड व फ्लाईओवर की समस्या है। लेकिन इस तरफ उनका ध्यान नहीं है। वह सिर्फ भ्रमण के लिए उत्तर बंगाल दौरे पर आती हैं। उपचुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भवानीपुर में हाल ही में हुए उपचुनाव में जिस तरह से मतदाताओं को धमकाया गया, वोट नहीं देने दिया गया, इससे साबित होता है कि किस तरह से तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल काग्रेस सरकार कितनी लोकतात्रिक है इसका पता इस बात से चलता है कि सरकारी कार्यक्रमों में विरोधियों को नहीं बुलाया जाता है। दिनहाटा में हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले बीजेपी नेताओं के ठहरने के लिए होटलों में जगह नहीं दी जा रही है। होटल मालिकों में डर का माहौल बना दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिपुरा की बात करती हैं, लेकिन बंगाल में जो कुछ हो रहा है उस पर उनकी नजर नहीं जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि 100 करोड़ डोज टीकाकरण देश के लिए गर्व की बात है। इस पर मुख्यमंत्री को भी गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास के मसले पर हम हमेशा सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार की गलत नीतियों का विरोध हम लगातार करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी