भाजपा ने निकाली रैली,हमले का विरोध

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:23 PM (IST)
भाजपा ने निकाली रैली,हमले का विरोध
भाजपा ने निकाली रैली,हमले का विरोध

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के साथ पूजा पंडालों में कट्टरपंथियों द्वारा किए गए तोड़-फोड़ का विरोध देश व राज्य के साथ सिलीगुड़ी में लगातार जारी है। उक्त घटना के विरोध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी जिला कमेटी की ओर से एक धिक्कार रैली निकाली गई। रैली में भाजपा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के संयोजक आनंदमय बर्मन, भारतीय जनता युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ भाजपा दो नंबर मंडल कमेटी के अध्यक्ष अमित जैन समेत अन्य लोग शामिल हुए। रैली शहर के वेनस मोड़ से शुरू हुई, जो सेवक मोड़ तथा एयरव्यू होते हुए फिर से वेनस मोड़ पर संपन्न हुई। इस मौके पर सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के संयोजक बर्मन ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनपर हमले किए जा रहे हैं। जिस तरह से दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के साथ पूजा पंडालों में कट्टरपंथियों द्वारा तोड़-फोड़ किए गए, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार कट्टरपांथियों के खिलाफ बांग्लादेश सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के खिलाफ पिछले इस्कॉन मंदिर परिवार के साथ अन्य हिदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र फूलबाड़ी में विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने साथ पूजा पंडालों में कट्टरपंथियों किए गए तोड़-फोड़ की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी