सांसद की पहल पर 347 परिवार को मिलेगा पीने का शुद्घ पानी

-सांसद राजू बिष्ट की पहल पर सिलीगुड़ी के बागडोगरा एमएम तराई में साढ़े तीन लाख की लागत से पेयजल प्रकल्प का शुभारंभ ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 01:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 10:21 PM (IST)
सांसद की पहल पर 347 परिवार को मिलेगा पीने का शुद्घ पानी
सांसद की पहल पर 347 परिवार को मिलेगा पीने का शुद्घ पानी

-बागडोगरा एमएम तराई में साढ़े तीन लाख की लागत से प्रकल्प का शुभारंभ

-कहा सांसद कहने में नहीं करने में विश्वास रखते है

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भाजपा नेता व दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट की पहल पर अब एमएम तराई के 347 परिवारों तक पीने का शुद्ध पानी मुहैया हो जाएगा। इसके लिए सांसद कोष से साढ़े तीन लाख की लागत से जल प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सिलीगुड़ी जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव राजू साहा, आनंदमय बर्मन, सचिव दिलीप बडाई, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, माटीगाड़ा के संयोजक शिवा सहनी, अपर बागडोगरा हाथीघीसा की नेत्री समेत कई भाजपा समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने वाले को आज इस प्रकार के प्रकल्प को देखना चाहिए। आजादी के इतने वर्षो बाद भी इस क्षेत्र में लोगों के पास पीने का शुद्ध पानी तक मुहैया नहीं था। अपने संसदीय दौरा के क्रम में जब सांसद के समक्ष इस समस्या को लाया गया तो वे तुरंत इसपर पहल की। कम समय में यह बनकर तैयार हुआ है इसके माध्यम से लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। शुद्ध पानी मिलने से इस गांव में कई प्रकार के बीमारियों से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी अपने नीति, आदर्श और प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के बल पर देश के साथ बंगाल में भी आगे बढ़ रही है। आने वाले दिनों में दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में व्यापक विकास की ओर सांसद केंद्र सरकार की मदद से आगे ले जाएंगे।

सैकड़ों परिवार भाजपा में हुए शामिल

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बिमल गुरुंग के करीबी और तराई क्षेत्र के नेता रहे हरिप्रदास निरोला के भाजपा में शामिल होते ही गोजमुमो दोनों गुट बिमल और विनय तमांग से भाजपा में बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। पिछले 24 घंटे में भानू ग्राम और मीर जंगला से 50 से अधिक परिवार के लोग और महिला मोर्चा की नेत्री और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। इस योगदान कार्यक्रम को जाबड़ा मोड़ पर आयोजित किया गया था। भाजपा के सिलीगुड़ी जिला सचिव दिलीप बडाई ने कहा कि जिस प्रकार बंगाल में तृणमूल के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की ताकत दिन प्रतिदिन बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी