भाजपा विधायकों ने जाना स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोविड-19 संक्रमण से सिलीगुड़ी ही नहीं महकमा के नक्सलबाड़ी और खोरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:51 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:51 AM (IST)
भाजपा विधायकों ने जाना स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल
भाजपा विधायकों ने जाना स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोविड-19 संक्रमण से सिलीगुड़ी ही नहीं महकमा के नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी समेत कई प्रखंडों में हाल बेहाल है। सोमवार को भाजपा सासद राजू बिष्ट के दिशा निर्देश में सिलीगुड़ी के विधायक शकर घोष, माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन तथा फासीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू प्रखंड स्तरीय अस्पताल में चल रहे स्वास्थ व्यवस्था का हाल जाना। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों को ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, फेस मास्क समेत अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया। भाजपा विधायकों ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इस क्षेत्र में बाहर से आने वाले मजदूरों की कोई जाच नहीं हो पा रही है। विधायकों ने प्रशासन से माग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जाए,जिससे संक्रमित को वहा रख कर उचित इलाज कराया जा सके। विधायकों ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्य है कि चिकित्सा के अभाव में गोसाईपुर कि राखी देवी की मौत हो गई। सरकार या प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है। -----------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोविड-19 संक्रमण से सिलीगुड़ी ही नहीं महकमा के नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी समेत कई प्रखंडों में हाल बेहाल है। सोमवार को भाजपा सासद राजू बिष्ट के दिशा निर्देश में सिलीगुड़ी के विधायक शकर घोष, माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन तथा फासीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू प्रखंड स्तरीय अस्पताल में चल रहे स्वास्थ व्यवस्था का हाल जाना। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों को ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, फेस मास्क समेत अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया। भाजपा विधायकों ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इस क्षेत्र में बाहर से आने वाले मजदूरों की कोई जाच नहीं हो पा रही है। विधायकों ने प्रशासन से माग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जाए,जिससे संक्रमित को वहा रख कर उचित इलाज कराया जा सके। विधायकों ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्य है कि चिकित्सा के अभाव में गोसाईपुर कि राखी देवी की मौत हो गई। सरकार या प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी