भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जोनल बैठक संपन्न

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उत्तर बंगाल की ओर बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:18 PM (IST)
भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जोनल बैठक संपन्न
भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जोनल बैठक संपन्न

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उत्तर बंगाल की ओर बैठक सिलीगुड़ी में संपन्न हुई। मंगलवार को जिला कार्यालय में बैठक के दौरान कुचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी दाíजलिंग तथा सिलीगुड़ी क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद जलपाईगुड़ी के सासद डॉक्टर जयंत राय, उत्तर बंगाल पर्यवेक्षक कुमार जितेंद्र नारायण, मालती राय, प्रशात बर्मन तथा अखिल मजूमदार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कि मेरा वोट सबसे मजबूत के मंत्र के साथ सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति बताई गई है। ममता सरकार में जिस प्रकार अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार हुआ उसका जवाब विधानसभा चुनाव में देना होगा। नेताओं ने कहा कि 10 वर्षो के बाद राज्य सरकार विभिन्न जातियों के बीच प्रलोभन देने में लगी है। इसका विरोध करना होगा। किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं फंस कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। आश्चर्य की बात है कि कमल फूल खिलने के डर से ही राज्य सरकार भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर अत्याचार शुरू किया है। इसका जवाब हमें वोट देकर ही चुकाना पड़ेगा।

इससे पहले बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति तय की गई। बताया गया कि इस आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कम से कम दो सौ सीट जीतकर सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है। यह तभी संभव है जब पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अभी से ही इस कार्य में जुट जाएं। पार्टी भी बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चला रही है। इस मौके पर काफी संख्या में नेता और समर्थक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी