पशु तस्करी में तृणमूल के कई बड़े नेता शामिल : बसु

राजनीति -कई आईपीएस अधिकारियों पर भी कसेगा शिकंजा -उत्तर बंगाल दौरे से ममता को कोई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
पशु तस्करी में तृणमूल के कई बड़े नेता शामिल : बसु
पशु तस्करी में तृणमूल के कई बड़े नेता शामिल : बसु

राजनीति

-कई आईपीएस अधिकारियों पर भी कसेगा शिकंजा

-उत्तर बंगाल दौरे से ममता को कोई चुनावी लाभ नहीं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल के बड़े नेता और कई आईपीएस अधिकारी सीबीआई के शिकंजा में आएंगे। यह कहना है भाजपा नेता और उत्तर बंगाल प्रभारी शातनु बसु का। वह शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। बसु ने कहा कि सीबीआई जाच में बीएसएफ के अधिकारियों पर शिकंजा कसा है। आगे की जाच में कई टीएमसी नेता और कुछ आईपीएस अधिकारी भी पकड़े जाएंगे। भाजपा मवेशी तस्करी के पैसे से राजनीति नहीं करने दी जाएगी। जब दुर्गा पूजा में ममता द्वारा 50 हजार रुपया देने की घोषणा की है इस सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री के पास खेला, मेला और लीला के लिए पैसे की कमी नही है। पैसा नही है तो गरीबों के इलाज, रोजगार और कोरोना से लड़ने के लिए । किसान बिल का विरोध करने वाले सिर्फ दलालों का समर्थन कर रहे है। वे बताएं कि कैसे यह बिल किसान विरोधी है। इसका जबाब जनता को देना होगा। मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर प्रशासनिक मुखिया के तौर पर आ रही है तो ठीक हैं। उन्हें जरूर आना चाहिए। अगर यह सोचकर आ रही है कि विधानसभा चुनाव में लाभ होगा तो उनकी भूल है। लाख प्रयास कर लें लोग मन बना चुके हैं। जनता 2021 में उन्हें सत्ता से हटाकर दम लेगी।

chat bot
आपका साथी