ेएक ही रात भाजपा के दो नेताओं पर हमला

चुनावी हिंसा -तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा आरोप -थाने में दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:50 PM (IST)
ेएक ही रात भाजपा के दो नेताओं पर हमला
ेएक ही रात भाजपा के दो नेताओं पर हमला

चुनावी हिंसा

-तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा आरोप

-थाने में दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिकी

-चुनाव आयोग से भी की गई है शिकायत जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : विधानसभा चुनाव के इस माहौल में एक ही रात भाजपा के दो नेताओं पर जानलेवा हमले की घटना से खलबली मची हुई है। भाजपा ने हमले का आरोप राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। संबंधित थानों में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है।

जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की रात सिलीगुड़ी के विधान रोड और शहर से सटे अपर बागडोगरा इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। इस घटना में सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनित दास और पंचायत इलाके के भाजपा कार्यकर्ता सजल विश्वास घायल हुए हैं। सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की देर रात अनित दास एक वैवाहिक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान हाशमी चौक के नजदीक विधान रोड पर तृणमूल के पच्चीस-तीस बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया। लात-घूसों के साथ रॉड और बांस से पिटाई कर अनित को जान से मारने की कोशिश की गई। घायल भाजपा नेता का इलाज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं अपर बागडोगरा इलाके में भाजपा कार्यकर्ता सजल विश्वास पर भी प्राणघातक हमला किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों घटनाओं में तृणमूल के राजेश दे, सम्राट चंद्र व अन्य लोग शामिल थे। इन सभी के खिलाफ सिलीगुड़ी और बागडोगरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तृणमूल ने आरोपों से इंकार किया

आरोपों को खारिज करते हुए दार्जिलिंग जिला तृणमूल के युवा अध्यक्ष कुंतल राय ने बताया कि युवती के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर बीते बुधवार की रात हाशमी चौक से सटे इलाके में एक युवक के साथ मारपीट की घटना घटी थी। वहीं बागडोगरा में मारपीट की घटना भाजपा के अंतर्कलह का परिणाम है। इन दोनों घटनाओं से तृणमूल का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।

chat bot
आपका साथी