--बुआ-भतीजे की सरकार जाने वाली है: सुवेंदु

- अलीपुरद्वार जिले के बाबूरहाट मैदान की सभा में तृणमूल सरकार पर जमकर बोला हमला तृणमूल कांग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:23 PM (IST)
--बुआ-भतीजे की सरकार जाने वाली है: सुवेंदु
--बुआ-भतीजे की सरकार जाने वाली है: सुवेंदु

- अलीपुरद्वार जिले के बाबूरहाट मैदान की सभा में तृणमूल सरकार पर जमकर बोला हमला

तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं बल्कि कंपनी बन चुकी

-कई तृणमूल कांग्रेस के नेता व विधायक भाजपा में शामिल होने के इच्छुक

-उत्तर बंगाल के लिए तृणमूल सरकार ने कुछ नहीं

-भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री को मिथाश्री व भतीजे को टोलाश्री की उपाधि

--

संवाद सूत्र, अलीपुरद्वार: बुआ-भतीजे की प्रदेश सरकार जाने वाली है। यह मंतव्य रविवार को स्थानीय बाबूरहाट खेल मैदान में आयोजित भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के हैवीवेट युवा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कही। उन्होंने कहा कि परिर्वतन यात्रा की भीड़ बता रही है कि बुआ-भतीजे की सरकार जाने वाली है। अब राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस की सरकार से मुक्ति चाहती है। आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा,इसका अहसास तृणमूल कांग्रेस के लोगों को भी है यही वजह है कि तृणमूल के कई नेता व विधायक भाजपा में शामिल होने की कोशिश में हैं।

अब तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल न होकर एक कंपनी बन चुकी है। जहां लोगों की दम घुट रही है। उनकी भी दम घुट रही थी, इसीलिए ऑक्सीजन के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। सुवेंदु ने कहा कि घास फूल को काटना नहीं है बल्कि पूरी तरह से उखाड़ फेंकना है। राज्य सरकार ने उत्तर बंगाल को कुछ नहीं दिया है। लोकसभा में जनता ने भाजपा को जिताया है, अब विधानसभा चुनाव में भी जिताएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चाय बागानों और राजवंशी समाज के लिए बहुत कुछ किया है। केंद्र की योजनाओं का नाम परिवर्तित करके राज्य सरकार अपने नाम से योजनाएं चला रही है। भाजपा की सरकार आई तो मुख्यमंत्री को मिथाश्री और भतीजे को टोलाश्री की उपाधि दी जाएगी। भाजपा के नेतृत्व में राज्य को सोनार बांग्ला बनाकर सुशासन लागू करेंगे।

chat bot
आपका साथी